Press "Enter" to skip to content

बिहार में पिछले 75 सालों में भूमि सुधार का कोई काम नहीं हुआ, आज भी 100 में 60 लोग भूमिहीन हैं: प्रशांत किशोर

बिहार: जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण के परसा में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में 100 में से 60 आदमी के पास बिल्कुल भी जमीन नहीं है। पिछले 75 सालों में भूमि सुधार का कोई काम नहीं हुआ है। बाकी 40 में से 35 आदमी ऐसे हैं जिनके पास 2 बीघा से कम जमीन है।

Prashant Kishore: 2024 में बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता कभी काम नहीं करेगी  - 9News Hindi

बिहार में जो लोग खेती का काम करते हैं, वो कमाने वाली खेती नहीं करते। वो खेत में वही उगा रहे हैं जो वो पूरे साल खाने में उपयोग कर सकते हैं। सरसों इसलिए उगा रहे हैं कि पूरे साल तेल की कमी न हो। वो ये नहीं सोचते हैं कि उस तेल को बेचकर वो पैसा भी कमा सकते हैं। बिहार में केवल 100 में से 5 आदमी ऐसा है जो कमाने वाली खेती कर रहा है। खेती बिहार में आमदनी का कोई जरिया नहीं है।

Share This Article
More from SARANMore posts in SARAN »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *