मुजफ्फरपुर: आज मंगलवार को महन्थ दर्शन महिला महाविद्यालय के सभागार में बिहार स्टार्टअप नीति 2022 के संदर्भ में छात्र / छात्राओं को अपना उद्यम एवं नवाचार की ओर रूझान पैदा करने के लिए जागरूकता शिवीर का आयोजन किया गया।
जिसमें धर्मेन्द्र कुमार सिंह, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, , प्रो० सुशीला सिंह, विभागाध्यक्ष गृह विज्ञान, रविशंकर उपाध्याय, उद्योग विस्तार पदाधिकारी ने छात्राओं को बिहार स्टार्टअप नीति 2022 के सिड फन्ड, स्टार्ट अप को मैचिंग लोन, एन्जेल समूह से प्राप्त होने वाले फन्डों पर विस्तृत चर्चा करते हुए छात्राओं को अपनी क्षमता का लाभ उठाकर बिहार स्टार्टअप नीति 2022 के लिए नवाचार आर्थिक विकास के साथ उद्यम स्थापित करने हेतु जागरूक किया गया।
Be First to Comment