Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: इंटर की छात्रा के साथ गैंगरे’प, अश्ली’ल वीडियो बनाकर ब्लैक’मेल कर रहे थे बद’माश, प्रेग्नेंट हुई तो सामने आया मामला

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में इंटर की छात्रा के साथ गैंगरे’प की घट’ना हुई है। गैंगरे’प का आ’रोप छात्रा के पड़ोसियों पर लगा है। आ’रोपियों ने पहले तो छात्रा का अश्ली’ल वीडियो बनाया और बाद में उसे वायरल करने की धम’की देकर उसके साथ गैंगरे’प की घटना को अंजाम दे डाला।परिजनों को इस बात की जानकारी तब हुई, जब 6 महीने के बाद लड़की की तबीयत बिगड़ी। घट’ना सकरा थाना क्षेत्र के एक गांव की है।

Gangrape made of obscene video of minor in muzaffarpur student becomes  pregnant - बिहार में नाबालिग का अश्लील वीडियो बना गैंगरेप, गर्भवती हुई  छात्रा

जानकारी के मुताबिक, करीब 6 महीने पहले जब परिवार के लोग किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से बाहर गए थे, उसी वक्त नाबालिग लड़की को घर में अकेला पाकर पड़ोस में रहने वाली महिला अपने रिश्तेदारों के साथ घर में आई और लड़की का अश्ली’ल वीडियो बना लिया। इसके बाद आरो’पी महिला के दो बेटे और एक रिश्तेदार उस अश्ली’ल वीडियो को वायरल करने की धम’की पी’ड़िता को देने लगे।

इसी बीच तीनों आरो’पी लड़कों ने छात्रा के साथ गैंगरे’प की वा’रदात को अंजाम दे डाला। उन्होंने बार बार लड़की को अपनी ह’वस का शि’कार बनाया और मुंह खोलने पर बुरा अंजाम भुगतने की ध’मकी दी। आरो’पियों के डर से लड़की परिजनों को कुछ नहीं बता पा रही थी। छात्रा के गर्भवती होने की जानकारी जब परिजनों में मिली तो उनके पैरों तले जमीन खीसक गई। पंचायत के स्तर पर मामले को सुलझाने की कोशिश की गई लेकिन जब पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो परिजन थाने पहुंच गए। पी’ड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *