Press "Enter" to skip to content

पत्नी-पुत्र के सामने दिनदहाड़े पड़ोसी ने युवक के सिर में गो’ली मा’र कर दी ह’त्या, आ’रोपी फरार

भागलपुर: नाथनगर प्रखंड के ललमटिया थानाक्षेत्र के पासी टोला में पत्नी और पुत्र के सामने शंकर साह के 40 वर्षीय पुत्र विकास कुमार साह की अप’राधी ने दिनदहाड़े सिर में गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी। घ’टना के बाद क्षेत्र में दह’शत का माहौल है। सूचना मिलते ही डीएसपी तीन थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। सीआइएटी और एसआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। घट’नास्थल से एक खोखा बरामद किया गया।

jagran

मृ’तक के दस वर्षीय पुत्र और घट’ना के चश्मदीद देव कुमार ने बताया कि सोमवार को तीन बजे के करीब मोहल्ले में दो लोगों के बीच वि’वाद चल रहा था। तभी पड़ोसी राजकुमार चौधरी वहां आ गए और पिता को कहने लगे कि तुमने मुझे गाली दी है। मां-पिता ने कहा कि हमलोग तुमको कुछ नहीं बोल रहे हैं। पर, राजकुमार ने उनकी एक नहीं सुनी और सीधे पिता के सिर में गो’ली मा’र दी। राजकुमार ने दो गो’लियां चलाईं। दूसरी गो’ली पिता के सिर में जा लगी।

घट’ना के तुरंत बाद पुलिस ने ह’त्यारोपित राजकुमार के घर द’बिश दी पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिवार के सभी सदस्य भाग चुके थे। घर की तलाशी के दौरान स्मैक और उसे मापने की मशीन बरामद हुई। हालांकि, पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। मौके पर से महिला और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृ’तक की पुत्री ने बताया कि पिता फुफेरी नानी का अंतिम संस्कार कर घाट से लौटे ही थे। किसे पता था कि आज उन लोगों के साथ उनका अंतिम दिन होगा। यह कहते ही विकास की पुत्री फफक-फफककर रोने लगी।

आरो’पित पड़ोसी राजकुमार की मां पड़ोस में ही तीन मंजिले मकान में छिपी थी। पुलिस को आते देख उसने तीन मंजिले घर से छ’लांग लगा दी। उसकी हालत ठीक नहीं है। पुलिस लोगों को उसका इलाज कराने को कहकर वहां से निकल पड़ी। एफएसएल की टीम ने घट’नास्थल पर बिखरे पड़े खू’न के छींटे एकत्र किए। ललमटिया ओपी इंचार्ज मिथिलेश कुमार ने बताया कि आरो’पित की गिर’फ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और वह बहुत जल्द सलाखों के पीछे होगा।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *