पटना: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जहां एक ओर विपक्षी एकता के नेतृत्व पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बिहार महागठबंधन जहां नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार बता रहा है। तो वहीं कांग्रेस राहुल गांधी का राग अलाप रही है। और अब टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ममता बनर्जी को गेम चेंजर करार दिया है।
जिस पर केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने तंज कसा है। उन्होने कहा कि विपक्ष के पास एक नहीं कई गेमचेंजर है। केजरीवाल के लोग कहते हैं कि वो गेंम चेंजर हैं। अभी केसीआर पटना आए थे उन्होने भी खुद को गेम चेंजर बताया था। नीतीश कुमार खुद बड़े गेम चेंजर है। लेकिन देश में पीएम का पद खाली नहीं है।
लालू-नीतीश की डील फिक्स है- गिरिराज
वहीं तेजस्वी यादव की ताजपोशी को लेकर आरजेडी में मची बेचैनी को लेकर गिरिराज ने कहा है नीतीश कुमार और लालू यादव में यही तो डील हुई है कि बजट के बाद मार्च में तेजस्वी को सीएम की कमान सौंप दी जाए। और नीतीश कुमार राज्य निष्कासन की ओर निकलेंगे। 25 फरवरी को पूर्णिया में महागठबंधन की महारैली के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि रैली करने से उन्हें कौन रोकेगा। जहां चाहे वहां रैली करें। सीमांचल वे लोग जा रहे हैं तो वह देखें कि जिस तरह से सीमांचल में समाज का संतुलन बिगड़ रहा है उस पर भी बोलेंगे। वही जातीय जनगणना पर उन्होंने कहा कि यह जरूरी है लेकिन बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों की गणना नहीं होनी चाहिए।
शत्रुघ्न ने की नीतीश-तेजस्वी की तारीफ
आपको बता दें पटना में टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि हमारा तेजस्वी यादव सीएम क्यों नहीं बन सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसी क्या कमी है तेजस्वी में। अगर हमें लोगों का साथ मिले, सहयोग मिले, हमारे पास संख्या बल हो तो मैं तो शुरू से कहता आ रहा हूं कोई भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बन सकता है।
शत्रुघ्न ने नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार बहुत परिपक्व आदमी हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है, नीतीश कुमार बहुत दिनों से कोशिश कर रहे हैं, विपक्ष का मामला पूरे देश का मामला है। विपक्षी एकजुटता पूरा देश चाहता है। उसमें वो लीड ले रहे हैं। मैं समझता हूं कि धीरे-धीरे सब कोई उस लीड के कायल होते हुए उनके नेतृत्व का कायल होते हुए, धीरे-धीरे विपक्ष के लोग विपक्षी एकजुटता होगी।
Be First to Comment