Press "Enter" to skip to content

तेजस्वी का दिखा नया अंदाज, अब इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ बैडमिंटन खेलते आए नजर

पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को खेल काफी पंसद है. यही वजह है कि उन्हें अक्सर क्रिकेट पिच पर छक्के चौके उड़ाते देखा गया है.साथ ही कई बार बैडमिंटन खेलते हुए भी नजर आए. इसको लेकर कई बार तेजस्वी यादव सोशल मीडिया पर खेलकूद और कसरत से संबंधित वीडियो भी शेयर करते रहे हैं.

Tejashwi Yadav new look after cricket now seen playing badminton tries his  hand with actress - तेजस्वी यादव का दिखा नया अंदाज, क्रिकेट के बाद अब  बैडमिंटन खेलते आए नजर, एक्ट्रेस संग

बता दें बुधवार की सुबह तेजस्वी यादव ने बैडमिंटन खेलते हुए वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू चंद्रा भीनजर आ रही हैं. वह भी तेजस्वी के साथ बैडमिंटन खेल रही हैं.

डिप्टी सीएम तेजस्वी ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने तेजस्वी यादव ने बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिहार की बेटी नीतू चंद्रा की तारीफ भी की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- “बिहार की बेटी, बहुमुखी प्रतिभा की धनी बॉलीवुड सिने स्टार नीतू चंद्रा जी ने साथ में बैडमिंटन खेला. जीवन में खेल के महत्व को कम नहीं माना जा सकता. खेल शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के साथ-साथ हमारा व्यक्तित्व व चरित्र निर्माण एवं नेतृत्व क्षमता और टीम भावना विकसित करता है.”

बता दे तेजस्वी यादव पहले भी बैडमिंटन खेलते हुए वीडियो शेयर कर चुके हैं. खेलकूद उन्हें पसंद है. आज बुधवार को वीडियो शेयर करने के साथ उन्होंने खेल के महत्व का भी अपने ट्वीट में जिक्र किया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि जीवन में खेल के महत्व को कम नहीं माना जा सकता. यह शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *