Press "Enter" to skip to content

पैसों के लेनदेन के विवाद में भाई ने ही कर दी अपनी सगी बहन की ह’त्या, दा’गी 3 गो’लियां

भागलपुर: सुल्तानगंज थाना क्षेत्र की मसदी पंचायत के वार्ड संख्या 6 में लेन-देन के वि’वाद में एक भाई ने अपनी सगी बहन की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी। घट’ना शाम सात बजे की बताई जा रही है। मृ’तक महिला नया टोला विनोबा नगर भूदान निवासी लखनलाल मंडल की 45 वर्षीया पत्नी मुन्नी देवी थी। वा’रदात के बाद भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और उसकी जमकर पि’टाई कर दी। पुलिस ने युवक को गि’रफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Brother shot dead sister in Sultanganj - सुल्तानगंज में भाई ने बहन की गोली  मारकर की हत्या

मृ’तका के पति लखनलाल मंडल ने बताया कि शाम के समय 7 बजे पत्नी मुन्नी देवी कृष्णगढ़ मोड़ के समीप बंद पड़े पेट्रोल पंप के समीप भैंस को चारा डाल रही थी, तभी अचानक उसका सगा भाई (लखन का साला) गुड्डू मंडल अपने पुत्र बिट्टू कुमार के साथ मोटरसाइकिल से आ गया और उसने मुन्नी को दो गो’लियां मा’र दीं।

एक गो’ली मुन्नी के सीने में और दूसरी गो’ली बायीं जांघ में लगी। गो’ली लगने के बाद मुन्नी देवी घा’यल होकर जमीन पर गिर गई। स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन उसे रेफरल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृ’त घोषित कर दिया। इस बीच मौके का फायदा उठाकर साथ आए गुड्डू मंडल का पुत्र बिट्टू कुमार भागने में सफल रहा।

लखन ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व जरूरी काम के लिए उसने पुरानी मोतीचक निवासी अपने साले गुड्डू मंडल से 15 हजार रुपये उधार लिये थे, जिसे एक वर्ष के अंदर ही उसे लौटा दिया था। इसके बावजूद वह बार-बार पैसे लौटाने की मांग कर रहा था। इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर वि’वाद होता रहता था। गुड्डू मंडल फिलहाल नगर परिषद क्षेत्र के श्यामबाग में नया घर बनाकर रह रहा था।

थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि घट’ना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। स्वजन का बयान लिया जाएगा। उसके बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। घट’नास्थल के समीप से ग्रामीणों ने एक युवक को पुलिस के हवाले किया है। वहां से एक बाइक भी बरामद की गई है। युवक से सघन पूछताछ की जा रही है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *