मुजफ्फरपुर: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं मंगलवार 14 फरवरी से शुरू हो गई हैं। परीक्षा देने मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा गांव के इंद्रजीत भी पहुंचे। लेकिन उन्हें देखकर उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गयी।
दरअसल इंद्रजीत की उम्र 22 साल है मगर उनकी लंबाई महज ढाई फीट है. इंद्रजीत कुमार जैसे ही अपने एग्जाम सेंटर पारसनाथ हाईस्कूल पहुंचे, उन्हें देखने के लिये लोगों की भीड़ इक्कठा हो गयी।
लोगों ने इंद्रजीत के साथ सेल्फी लेना शुुरु कर दिया. वहीं जब मीडिया ने इंद्रजीत से बात कि तो उन्होंने बताया कि साथ कोई पढ़ने वाला नहीं था इसलिए इतनी देरी हुई. अब गांव के ही तीन चार साथी साथ पढ़ते हैं, उन्हीं के साथ इंद्रजीत परीक्षा देने आते हैं.
बिहार में बोर्ड की परीक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी है. इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में किसी भी कदाचार से निपटने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. छात्रों को एग्जाम सेंटर पर 30 मिनट पहले पहुंचना है. कड़ी तलाशी के बाद ही सेंटर पर एंट्री दी जा रही है. छात्रों को जूते-मोजे पहनकर एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं जाएगी।
Be First to Comment