Press "Enter" to skip to content

बिहार से ‘गुंडाराज’ ला रहे हैं KCR: तेलंगाना के बीजेपी विधायक के बोल, भड़की जदयू

पटना: तेलंगाना के बीजेपी नेता रघुनंदन राव के गुरुवार को दिए विवा’दित बयान को लेकर बिहार की राजनीति एक बार फिर उबल पड़ी है। रघुनंदन राव ने कहा कि मुख्यमंत्री KCR तेलंगाना में बिहारी राज चलाना चाहते हैं। वो यहां बिहार का गुं’डाराज चलाना चाहते हैं। यहां के अधिकारियों पर भी भरोसा नहीं करते हैं।

तेलंगाना के BJP विधायक का विवादित बयान, कहा- बिहार से 'गुंडाराज' ला रहे हैं KCR, जदयू ने बताया बिहारियों का अपमान

दुब्बक सीट से बीजेपी विधायक राव ने कहा था कि केसीआर को अपनी ही पुलिस पर भरोसा नहीं है, और उन्होंने तेलंगाना पुलिस को नियंत्रित करने के लिए बिहार से कई आईपीएस अधिकारियों को तैनात किया है। वह तेलंगाना पुलिस में बिहार का गुं’डा राज चलाना चाहता है। सभी प्रमुख पदों पर बिहार आईपीएस अधिकारी हैं। इसके लिए तेलंगाना का गठन नहीं किया गया था। यह तेलंगाना के स्वाभिमान पर हमला है। केसीआर तेलंगाना के अधिकारियों के साथ भेदभाव कर रहे हैं।

केसीआर के राजनीतिक शो में शामिल होंगे तेजस्वी
रघुनंदन राव ने कहा कि पिछले महीने अंजनी कुमार तेलंगाना के डीजीपी बने थे। वह बिहार के अरवल जिले के रहने वाले हैं। राव का ये बयान तब आया जब डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ​​ललन सिंह 17 फरवरी को सिकंदराबाद में विपक्षी एकता का प्रदर्शन करने के लिए केसीआर के मेगा राजनीतिक शो में भाग लेने के लिए हफ्ते भर का समय बचा है।

बिहार के प्रति यही है बीजेपी की मानसिकता- अशोक चौधरी
राव की टिप्पणी पर जदयू के मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि यह भाजपा के चेहरे पर एक तमाचा  और उन्हें अपने नेताओं द्वारा इस तरह की अपमानजनक और बिहार विरोधी टिप्पणियों पर जवाब देना चाहिए। मंत्री अशोर चौधरी ने कहा कि राव ने अपनी राजनीति के अनुरूप भले ही ऐसा बोला हो, लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों की पोस्टिंग उनके मूल स्थान के आधार पर नहीं, बल्कि कैडर वितरण के आधार पर होती है। कोई भी अधिकारी कहीं से भी सफलता की सीढ़ी चढ़ सकता है। यह भाजपा की बिहार विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। बिहार के अधिकारी सिर्फ तेलंगाना ही नहीं बल्कि पूरे देश में सेवा दे रहे हैं।

जदयू-राजद ने बीजेपी को घेरा
वहीं जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बिहार के लोग अपनी योग्यता और प्रतिभा के बल पर देश भर में महत्वपूर्ण पदों पर आसीन हैं। बिहार की प्रतिभाओं को नज़रअंदाज़ करना संभव नहीं है। यह बिहार के प्रति भाजपा की अंतर्निहित विचार प्रक्रिया को दर्शाता है। अगर बिहार बीजेपी के नेताओं में हिम्मत है तो वे तेलंगाना में अपनी पार्टी के नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग करें। यह बयान बिहारी स्वाभिमान पर हमला है।

राव के इस बयान पर राजद नेता शक्ति सिंह यादव ने भी हम’ला बोला, उन्होने कहा कि भाजपा राजनीतिक लाभ के लिए क्षेत्रवाद को हवा देने की कोशिश कर रही है और यह खतरनाक हो सकता है। इस तरह बीजेपी काम करती है। बिहार में यह एक भाषा और बाहर दूसरी भाषा बोलेगा। वे हमेशा विभाजनकारी रहे हैं। राव के इस बयान के बाद से बीजेपी बैकफुट पर आ गई है।

हालांकि बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव ने कहा कि यह एक नेता की व्यक्तिगत टिप्पणी है। बिहार में तमाम राज्यों के अधिकारी काम करते हैं, क्योंकि वे अखिल भारतीय सेवा से हैं और अपने संबंधित संवर्ग के अनुसार काम करते हैं। यह किसी राज्य से जुड़ा मसला नहीं है। ऐसी टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए। बिहार में हम कभी भी इस तरह के बयान नहीं देते हैं।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *