Press "Enter" to skip to content

राज्य सरकार की लापरवाही से PFI का अड्डा बन रहा बिहार, भाजपा MLC का नीतीश सरकार पर हमला

पटना: बिहार के पूर्वी चंपारण में लगातार दो दिन एनआईए की छापामारी जारी है। अब तक पांच संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस बीच भाजपा एमएलसी नवल किशोर यादव ने बिहार सरकार पर राज्य को देश विरोधी गितिविधियों में शामिल लोगों को अड्डा बनाने का आरोप लगाया है।

Bihar latest news Agneepath Protest BJP MLC Naval kishor yadav attacks Jdu  leaders Upendra kushwaha and Lalan Singh Sanjay Jayswal Party President -  'अग्निपथ' पर JDU-BJP में तकरार तेज : उपेन्द्र कुशवाहा

 

भाजपा एमएलसी नवल किशोर यादव ने रविवार को कहा कि राज्‍य सरकार की लापरवाही से बिहार पीएफआइ का अड्डा बन रहा है। सरकार इस पर ध्यान दें। भाजपा एमएलसी ने कहा कि यह सिर्फ राज्य के लिए नहीं, बल्कि देश के लिए भी खतरनाक है। इससे पहले की कोई फन उठाएं,उसे कुचल देना चाहिए।

PFI के राज्य सचिव के घर पर छापामारी
बता दें कि अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े मामले में बिहार के मोतिहारी में लगातार दो दिनों से छापेमारी कर रही है। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के साथ कई स्थानीय थानों की पुलिस शनिवार से संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर रही है। शनिवार को चकिया नगर परिषद क्षेत्र में प्रतिबंधित संगठन पीएफआइ के राज्य सचिव रेयाज के घर पर भी छापेमारी की गई। हालांकि, छापेमारी के दौरान वह घर पर नहीं मिला।

NIA की कार्रवाई के पीछे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं
कई ठिकानों पर लगातार छापेमारी के दौरान अब तक पांच लोग हिरासत में लिए गए हैं। एक लैपटाप, कई सेल फोन तथा कई दस्तावेज भी मिले हैं। अभी जिले के करीब आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर एनआइए की कार्रवाई चल रही है। कुअवा से इंटर के छात्र दानिश को भी पकड़ा गया है। इसके अतिरिक्त मेहसी थानाक्षेत्र के इमाम पट्टी से अन्य संदिग्ध युवकों को भी पुलिस ने उठाया है। हालांकि, इस कार्रवाई के पीछे की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है। इस पूरे मामले की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *