Press "Enter" to skip to content

नक्स’लियों की बड़ी सा’जिश नाकाम, सर्च ऑपरेशन में मिले 72 IED, निशाने पर थे सुरक्षा बल

औरंगाबाद:  नक्स’लियों के खि’लाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत औरंगाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों और जिला पुलिस के जवानों ने मदनपुर थाना क्षेत्र के लड्डूया पहाड़, करीबा डोभा एवं इसके आसपास के इलाकों में छापेमारी कर 72 IED को बरा’मद किया है। नक्स’लियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की तैयारी कर रखी थी लेकिन समय रहते जवानों ने नक्स’लियों की साजिश को नाकाम कर दिया।

Aurangabad Crime: Naxalites Bunker Destroyed In Pachrukhia Forest Located  On Aurangabad-Gaya Border, Huge Quantity Of Explosives Recovered Ann |  Aurangabad Crime: औरंगाबाद-गया सीमा पर स्‍थ‍ित पचरुखिया जंगल में ...

औरंगाबाद एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि नक्स’ली सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की तैयारी कर रहे थे। गुप्त सूचना मिलते ही मदनपुर थाना क्षेत्र के लड्डूया पहाड़, करीबा डोभा और इसके आसपास के क्षेत्रों में एएसपी अभियान मुकेश कुमार के नेतृत्व में 205 कोबरा बटालियन की एक टीम बनाई गई और टीम के द्वारा पहाड़ी क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस छापेमारी अभियान के दौरान नक्स’लियों को भागने पर मजबूर होना पड़ा।

इस दौरान सुरक्षा बलों ने नक्स’लियों के द्वारा पहाड़ी क्षेत्रों में छुपाकर रखे गए 90 टाइमर, एक केजी के 63 केन आईईडी, तीन किलो का 3 केन आईईडी, 6 सिलिंडर बम के साथ काफी मात्रा में नक्स’ली साहित्य एवं अन्य कई सामग्री बरा’मद किया है। एसपी ने बताया कि सुरक्षाबलों के द्वारा की जा रही कार्रवाई के कारण नक्स’लियों का मनोबल गिरा है और पुलिस कोबरा के साथ मिलकर तब तक छा’पेमारी अभियान जारी रखेगी जब तक नक्स’लियों का पूरे मदनपुर क्षेत्र से सफाया न हो जाए।

Share This Article
More from AURANGABADMore posts in AURANGABAD »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *