मुजफ्फरपुर: बिहार में खनन मा’फिया का आतं’क जारी है। पटना के बाद मुजफ्फरपुर में बालू मा’फिया द्वारा खनन विभाग की छा’पेमारी टीम पर जा’नलेवा हम’ला किया गया। महिलाओं ने धा’रदार हथिया’र के बल पर टीम के सभी सदस्यों को एक घंटे तक बं’धक बनाए रखा। इस दौरान पकड़े गए कई आरो’पियों को छुड़ा लिया। बंध’क छापेमार टीम के जिला पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर निकाला।
मुजफ्फरपुर के बूढ़ी गंडक नदी में संगमघाट पर बालू के अवै’ध खनन की सूचना पर छापेमारी टीम पहुंची थी। खनन विभाग की टीम को बालू मा’फिया और उसके लोगों ने घेर लिया। हम’लावरों ने टीम से मा’रपीट और ध’क्का-मु’क्की की। अवै’ध खनन कर रहे मजदूरों को टीम से मुक्त कराकर भगा दिया। खनन विभाग की टीम को एक घंटे तक बंधक बनाकर रखा।
टीम के साथ मा’रपीट की गई
सूचना मिलने पर अहियापुर थाने से भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इस पर मा’फिया और उसके समर्थक खनन टीम को मुक्त कर भाग निकले। छापेमारी टीम ने मौके से तीन ट्रैक्टर व जेसीबी को जब्त कर तीन चालकों को गिर’फ्तार किया। खान निरीक्षक अजीत कुमार ने बताया अ’वैध खनन होता देख टीम जब संगम घाट पर पहुंची तो खनन कर रहे मजदूरों, जेसीबी और ट्रैक्टर को घेर लिया गया। इसी दौरान जेसीबी के चालक ने गांव में फोन पर सूचना दे दी। 10 मिनट में ही दर्जनों महिलाएं और ग्रामीणों के साथ बालू मा’फिया मौके पर पहुंच गये। महिलाओं को आगे कर छापेमारी करने गई टीम को घेर लिया। अचानक हुए हम’ले से खनन विभाग की टीम सकते में आ गई। हम’लावरों ने जब्त ट्रैक्टर और जेसीबी को ले जाने से टीम को रोक दिया और धक्का-मुक्की व मारपीट करने लगे।
हंसिया लेकर पहुंची थीं महिलाएं
धा’रदार हंसिया ली हुई महिलाओं ने टीम पर ह’मले का भी प्रयास किया। किसी तरह खान निरीक्षक, सैप व होमगार्ड जवानों ने खुद को बचाया। उपद्रवि’यों से घिरता देख खनन विभाग के खान निरीक्षक अजीत कुमार ने अहियापुर पुलिस को सूचना दी। अतिरिक्त संख्या में पुलिस बल को मौके पर भेजा गया। पुलिसकर्मियों ने उपद्र’वियों को वहां से खदेड़ दिया, तब जाकर स्थिति नियंत्रित हुई। अवैध खनन में शामिल दर्जनों मजदूर मौके से फरार हो गए।
खनन विभाग की टीम ने जो तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया है। सभी को अहियापुर थाने को सुपूर्द कर दिया गया है। खान निरीक्षक प्रकाश कुमार ने अहियापुर थाने में केस कराया है। बताया कि जेसीबी स्टार्ट नहीं हो पाई, जिसके बाद उसे जब्त कर थाने नहीं लाया जा सका।
कई दिनों से मिल रही थी अवै’ध खनन की सूचना
खान निरीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि कई दिनों से संगम घाट के समीप सफेद बालू के खनन की जानकारी मिल रही थी। इसके बाद वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर रविवार को एक टीम गठित की गई। टीम में उनके अलावा खान निरीक्षक प्रकाश कुमार, दो-दो सैप व होमगार्ड जवान शामिल थे। दोपहर तीन बजे टीम छापेमारी करने पहुंची। अवै’ध खनन करते हुए तस्वीर भी बना ली गई। कार्रवाई के दौरान जेसीबी का चालक उलझ गया। उसने मोबाइल पर कॉल कर किसी को सूचना दी। इसके बाद दर्जनों की संख्या में महिला, पुरुष वहां पहुंच कर उपद्रव करने लगे।
Be First to Comment