Press "Enter" to skip to content

बिहार: भाई ने ही गो’ली मा’रकर ले ली भाई की जा’न, संपत्ति विवा’द में ह’त्या की आशंका

औरंगाबाद: औरंगाबाद में संपत्ति के विवा’द को लेकर एक भाई ने अपने ही भाई की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी। घट’ना के बाद मृ’तक के परिजनों में कोहरा’म मच गया है। आ’रोपी भाई पहले भी कई बार सौतेले भाई पर ह’मला कर चुका था और आखिरकार उसकी जा’न ले ली।

संपती को लेकर हुआ विवाद, भाई ने युवक के पेट और बांह में मारी गोली; मौत |  There was a dispute over the property, the brother shot the young man in the

घट’ना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। घट’ना नबीनगर थाना क्षेत्र के मंगल बाजार की है।

मृ’तक की पहचान मंगल बाजार निवासी सजल गुप्ता के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि सजल गुप्ता अपनी खैनी की दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान उसका सौतेला भाई अनमोल उर्फ लड्डू वहां पहुंचा और बिना कुछ कहे सुने गो’ली दा’ग दी। जिससे घट’नास्थल पर ही सजल की मौ’त हो गई। गो’ली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तबतक आ’रोपी वहां से फरा’र हो गया था।

ग्रामीणों द्वारा घट’ना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृ’तक के श’व को क’ब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि संपत्ति के वि’वाद को लेकर दोनों भाइयों के बीच अक्सर वि’वाद होता रहता था और इसी वि’वाद को लेकर भाई ने ही भाई को मौ’त के घा’ट उ’तार दिया। घ’टना के बाद मृ’तक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Share This Article
More from AURANGABADMore posts in AURANGABAD »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *