सिवान: सिवान में लू’ट का मामला सामने आया है। घटना पचरुखी स्थित पागुर कोठी गांव की बताई जा रही है। बीती देर रात बाइक सवार तीन अप’राधियों ने हथि’यार के बल पर सीएसपी संचालक से लू’टपाट की। एक लाख 40 हजार रुपए नकदी लू’टी गई है। घट’ना के बाद पी’ड़ित की सूचना पर पहुंची। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सीएसपी संचालक ईश्वर शर्मा ने बताया कि पैसा निकाल कर बैग में रखा था. बाजार से जब मैं घर जा रहा था तभी पागुरकोठी गांव के समीप तीन की संख्या में आये अपरा’धियों ने फिल्मी स्टाइल में मेरी गाड़ी को ओवरटेक कर रोका और एक अप’राधी मेरी कनपट्टी पर पि’स्टल ता’न दी। “बैग दो नहीं तो मा’रे जाओगे” तीनों अप’राधी नकाबपोश थे और सबके पास पास हथि’यार था। घट’ना को अंजाम देकर अप’राधी सिवान के तरफ भाग गए. यह घट’ना बुधवार रात की है।
घट’ना के संबंध में बताया जाता है कि ईश्वर कुमार शर्मा पचरुखी थाना क्षेत्र के मुल्लूपुर में सेन्ट्रल बैंक का सीएसपी चलाते हैं। वह पचरुखी बाजार स्थित बैंक से 1 लाख 40 हजार रुपया निकालकर बैग में रखे थे। घर जाने लगे तो पचरुखी स्थित पागुर कोठी गांव के पास अपरा’धियों ने लू’टपाट की।
Be First to Comment