मोतिहारी: जिला के सुगौली थाना क्षेत्र के उत्तरी मानसिंघा पंचायत स्थित खोड़ा गांव के मंदिर से चो’रों ने लक्ष्मण और माता सीता की कीमती धातुओं से बनी मूर्तियों की चो’री कर ली। सुबह में जब ग्रामीणों को मूर्त्ति चो’री की जानकारी मिली तो मंदिर में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पंचायत के मुखिया और सरपंच भी वहां पहुंचे और पुलिस को घट’ना की जानकारी दी। वहीं सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, खोड़ा गांव में वर्ष 1958 में मंदिर का निर्माण हुआ था। जिसमें भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण की कीमती काला पत्थर से निर्मित मूर्तियां स्थापित की गई थी। मंदिर का ढांचा जर्जर हो जाने के कारण उसका पुर्ननिर्माण किया जा रहा है. मंदिर का गर्भगृह तैयार हो गया है, जिसमें मूर्तियां स्थापित थी. वहीं मंदिर के बरामदा समेत अन्य बाहरी संरचना का निर्माण अभी हो रहा है।
बताया जाता हैं कि बीते शाम संध्या आरती के बाद पुजारी ने मंदिर का पट बंद कर दिया. सुबह में जब पुजारी उठे, तो मंदिर से मूर्ति चो’री होने का पता चला. मंदिर के गर्भ गृह से माता सीता और लक्ष्मण की मूर्तियां गयाब थी. पुजारी ने ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी दी. मुखिया को सूचना देकर ग्रामीणों ने बुलाया. मंदिर के दरवाजा को केवल कुंडी से बंद रखा जाता है. उसमें ताला नहीं लगाया जाता है, चो’रों ने इसी का फायदा उठाते हुए वारदात को अंजाम दिया है.
Be First to Comment