Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: देवर-भाभी की करीबी से बौखलाया पति, धा’रदार हथि’यार से का’टा भाई की कलाई

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में एक युवक ने अपनी पत्नी के साथ अवै’ध संबंध के शक में चचेरे भाई पर दबिया से जा’नलेवा ह’मला कर दिया। हम’ले में चचेरा भाई  गं’भीर रूप से घा’यल हो गया। बचाने आए उसके छोटे भाई और मां को भी आरो’पित ने दबिया से मा’रकर ज’ख्मी कर दिया। घट’ना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई। आरो’पित को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। मामला मोतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है।

Latest supaul News in Hindi, सुपौल न्यूज़, Read Breaking News on सुपौल –  Hindustan

स्थानीय लोगों की मदर से  घा’यल युवक, उसके छोटे भाई और मां को इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने तीनों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। युवक के दाहिने हाथ की कलाई कटी हुई है और सिर पर गं’भीर ज’ख्म है। छोटा भाई और मां को भी गहरा ज’ख्म है।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरो’पित पत्नी पर अवैध संबंध का आरो’प लगा रहा है। इसी को लेकर अपने चचेरे भाई पर ह’मला किया। पूछताछ में आ’रोपी ने बताया कि चचेरा भाई उसकी पत्नी से अक्सर अकेले में मिलता था। कई बार देखने के बाद उसे अपनी पत्नी पर भी शक हो गया। दोनों रात के अंधेरे में भी मिलते थे पर मना करने पर उसकी बात मानने को तैयार नहीं थे। इस वजह से उसने रविवार को दबिया से हम’ला कर दिया।

घट’ना को अंजाम देकर हम’लावर दबिया लेकर गांव में घूम रहा था। इससे गांव में भगदड़ मच गई थी। युवकों ने काफी मशक्कत के बाद आरोपि’त को दबोचा।  हंगामे की सूचना पर पहुंचे मुखिया ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर हम’लावर को पकड़कर बांध दिया। इस दौरान उसकी कुछ लोगों ने पि’टाई भी की। इसके बाद पुलिस को घट’ना की सूचना दी गई। मुखिया ने बताया कि समय रहते हम’लावर को पकड़ा नहीं जाता तो कई लोगों को ज’ख्मी कर देता।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ह’मलावर को अपने कब्जे में ले लिया और थाने ले गई। वहां उससे आगे की पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने ह’मला में प्रयोग किए गए दबिया को बरामद कर लिया है। मोतीपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गिर’फ्तार से पूछताछ की जा रही है। पी’ड़ितों को इलाज के लिए भेजा गया है। पी’ड़ितों का बयान अभी नहीं लिया जा सका है। उनसे पूछताछ के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घ’टना की इलाके में काफी चर्चा हो रही है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *