Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में ढाबा पर तां’डव: बद’माशों ने लू’टपाट के बाद मचाया उत्पात, कई लोग घा’यल

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले में अपरा’धियों का तां’डव रविवार की देर रात देखने को मिला। मुजफ्फरपुर छपरा मुख्य मार्ग के करजा थाना क्षेत्र में स्थित यूपी ढाबा पर जमकर तो’ड़फोड़ लू’टपाट और फाय’रिंग की गई। इस घट’ना में ढाबा के करीब दर्जनभर कर्मचारी चो’टिल हुए हैं। पूरी घ’टना सीसीटीवी में कैद हो गई। सूचना मिलने के बाद सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और उपद्र’व कर रहे अपरा’धियों को खदेड़ा।

इस दौरान पुलिस ने चार युवकों को धर दबोचा और एक बाइक को बरामद किया है। वहीं, पुलिस की जांच पड़ताल के क्रम में दो खो’खा भी बरामद हुआ है।

ढाबा संचालक सुजीत कुमार ने बताया कि दिन में दो लड़के आए थे और कुर्सी टेबल को तोड़ दिया था। जब उन्हें मना किया गया तो देर रात अपने दर्जनों साथियों के साथ हथि’यार और पि’स्टल लेकर आ धम’के और ढाबा में कर्मचारियों से मा’रपीट और जमकर तोड़’फोड़ करने लगे। विरो’ध करने पर उन्होंने गोली’बारी शुरू कर दी। इस दौरान कैश काउंटर से करीब ₹75000 लू’ट लिया और कई राउंड हवाई फा’यरिंग की।

मौके पर पहुंची पुलिस ने 4 युवकों को गिर’फ्तार किया और एक बाइक भी जप्त की है। हम’लावर अपरा’धियों का मुख्य सरगना अंकित कुमार नाम का युवक है जो पोखरैरा का रहने वाला है। वहीं, अपने दर्जनों साथियों के साथ ह’मला बोलकर लू’टपाट और मा’रपीट की है और गो’लीबारी भी की है सीसीटीवी से साफ देखा जा सकता है कि रण क्षेत्र में थोड़ी देर के लिए तब्दील हो गया था और पुलिस पहुंचते ही किस कदर दौरा कर 4 अपराधि’यों को पकड़ी है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *