Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में 30 वर्षीय युवक की संदि’ग्ध मौ’त, कमरे में रस्सी से ल’टका मिला श’व

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में 30 वर्षीय युवक की संदि’ग्ध स्थिति में मौ’त हो गई। युवक का श’व उसके कमरे में रस्सी के सहारे ल’टका मिला। मामला जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के नीम चौक स्थित शंकरपुरी मोहल्ले की है। घट’ना के बाद इलाके में सन’सनी फैल गई। मृ’तक की पहचान राहुल सिंह के रूप में हुई है।

कमरे में रस्सी से लटका मिला शव, माता-पिता की पहले ही हो चुकी है मौत | Dead  body found hanging from rope in room, parents have already died - Dainik  Bhaskar

घट’ना सामने आने के बाद लोगों ने कजीमोहम्मदपुर पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर काजीमोहम्मदपुर थाने के दारोगा सोनू गुप्ता दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। दरवाजा खोलकर कमरे के भीतर घुसे। घट’नास्थल की जांच की। श’व को फं’दे से उतारा। फिर जांच करने के बाद श’व को पोस्टमाॅर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।

पुलिस ने राहुल का मोबाइल जब्त की है। पुलिस जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि राहुल के माता-पिता की पहले ही मृ’त्यु हो चुकी है। वह अपने ननिहाल में रहता था। बीते दो वर्षों से वह शंकरपुरी मोहल्ले मे मो. नेयाज के मकान मे किराए पर रह रहा था। वे बेला स्थित एक बिस्कुट कंपनी में सेल्स का काम करते थे।

मकान मालिक ने बताया कि राहुल से उनकी मुलाकात रविवार को स्नान के दौरान हुई थी। हाल चाल पूछा था। इसके बाद उससे भेंट नहीं हुई। सुबह में उसके रिश्तेदार ने कॉल किया था। राहुल के बारे में पूछा था। इस पर वे राहुल के कमरे की ओर गए। बाइक बाहर खड़ी थी। दरवाजा बंद था। दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नही मिला। कमरे मे झांकने पर वो ल’टका हुआ दिखाई दिया।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *