जमुई: जमुई जिले के झाझा में एक मां के साहस की हर तरफ चर्चा हो रही है। दरअसल, झाझा थाना क्षेत्र के योगीटील्हा गांव में एक महिला ने न सिर्फ अपनी बेटी को अपह’रणकर्ताओं से बचाया बल्कि, एक मोस्ट वाटेंड क्रि’मिनल समेत दो अपरा’धियों को भी पकड़ा। पक’ड़े गए अप’राधियों के पास से पुलिस ने एक क’ट्टा, एक जिंदा का’रतूस व एक बाइक बराम’द किया गया है।
वहीं चार अप’राधी भागने में सफल रहे। पकड़ा गया एक अप’राधी मोस्ट वां’टेट निकला है। उसकी तलाश झाझा पुलिस के अलावा जसीडीह पुलिस कर रही थी। घ’टना को लेकर बताया जा रहा है कि बुधवार की रात झाझा थाना के योगीटील्हा गांव के अपराधी श्रीकांत यादव ने सोनो प्रखंड सहित अन्य प्रखंड के आधा दर्जन अपरा’धियों को गांव बुलाया था।
रात करीब दस बजे अपरा’धियों ने गांव के एक घर में धा’वा बोला और हथि’यार के बल पर एक नाबालिग लड़की को उठाकर बहियार की ओर ले जाने लगे। उसी दौरान लड़की की मां ने हिम्मत दिखाते हुए एक अप’राधी का हथि’यार छीन लिया और हल्ला करने लगी। हल्ला सुनकर गांव के लोग दौड़ पड़े। ग्रामीणों की मदद से दो अप’राधी को मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया गया। वहीं, श्रीकांत यादव सहित अन्य अपरा’धी ह’थियार लहराते हुए फरार हो गए।
ग्रामीणों ने दोनों अपरा’धियों की जमकर पि’टाई की और झाझा पुलिस को घट’ना की जानकारी दी। थानाध्यक्ष राजेश शरण दलबल के साथ रात में ही गांव पहुंचे और दोनों अप’राधी, बाइक एवं हथि’यार को जब्त कर थाना ले आए।
पकड़े गए अपरा’धियों की पहचान चरकापत्थर थाना के विजया गांव के मुकेश यादव और बटिया गांव के एक अप’राधी के रूप में हुई है। अप’राधी से पूछताछ में मुकेश यादव वां’टेट निकला। मुकेश पर पेट्रोल पंप लू’ट, सड़क निर्माण में नक्स’ली बनकर लेवी वसू’लने जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं। अन्य की पहचान की जा रही है। पी’ड़ित महिला के द्वारा थाना में आवेदन दिया जा रहा है।

Be First to Comment