Press "Enter" to skip to content

बिहार में बेखौफ हुए बद’माश, गो’ली मा’रकर बीच सड़क पर कर दी युवक की ह’त्या

भागलपुर: बिहार में बेखौ’फ हो चुके बद’माश एक के बाद एक ह’त्या की वार’दातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। घट’ना भागलपुर से सामने आया हैं, जहां अपरा’धियों ने एक 30 वर्षीय युवक की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी है। घ’टना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। घ’टना नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र स्थित एनएच 31 की है।

Bihar Crime: A Man Shot To Death In Bhagalpur And Family Allges His  Daughter In Law To Kill Her Son In Extra Marital Love Affair Ann | Bihar  Crime: भागलपुर में बीच

मृ’तक की पहचान नवगछिया थाना क्षेत्र के गोसाईगांव निवासी राजाराम यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृ’तक राजाराम किसी काम से जा रहा था। इसी दौरान गोपालपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर अपरा’धियों ने उसे गो’ली मा’र दी और मौके से फ’रार हो गए। आनन फानन में राजाराम को अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृ’त घोषित कर दिया।

घट’ना की जानकारी मिलते ही नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घ’टना की जानकारी ली। एसपी ने बताया कि श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। किस कारण से युवक को गो’ली मा’री गई फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *