Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में हर्ष फाय’रिंग के दौरान बच्चे को लगी गो’ली, गंभी’र हा’लत में इलाज जारी

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में शादी के दौरान हर्ष फाय’रिंग मे एक बच्चे को गो’ली लग गई है। गो’ली किशोर के आंख से छूते हुए निकल गई। मामला साहेबगंज थाना के मधुबनी इलाके का है, जहां एक लड़की की शादी के दौरान हर्ष फाय’रिंग की गई। न्यौता देने पहुंचे बच्चे को गो’ली लग गई। घ’टना के बाद मौके पर थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।

पिता गए थे बाहर, गया था न्यौता देने, गंभीर हालत में इलाज जारी | Father went  out, went to invite, treatment continues in critical condition - Dainik  Bhaskar

आंख को छूकर निकल गई गो’ली

वहीं आनन-फानन में घा’यल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। पी’ड़ित छात्र मो. दिलकश है। उसके परिजनों ने बताया की गांव मे शादी थी। दिलकश के पिता बाहर गए हुए थे। पिता के मौजूद नही रहने पर वह शादी में न्योता देने के लिए गया था।

जब बारात पहुंची तो लोगों ने बंदू’के निकाल ली। आधा दर्जन से अधिक बंदुको से हर्ष फाय’रिंग शुरू हुई। इसमें दिलकश को गो’ली लग गई। गो’ली लगते ही उसके आंख के पास से खू’न निकलने लगा, जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने कहा की गो’ली आंख को छूकर निकल गई। फिलहाल इलाज चल रही है।

वही परिजनों का कहना है कि गो’ली लगने के बाद किसी ने दिलकश की मदद नहीं की, उल्टा उसे वहां से भगा दिया गया, जिसके बाद दिलकश घर आया। वहां से उसे अस्पताल लाया गया है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *