Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: बीआरए विश्वविद्यालय के डीन से बाइक सवार बदमा’शों ने की 1.25 लाख की लू’ट

बड़ी खबर: मुजफ्फरपुर से है, जहां बद’माशों ने बीआरए विश्वविद्यालय के कामर्स विभाग के डीन को अपना निशाना बनाया है। बाइक पर आए बद’माशों ने उनसे रूपये से भरा बैग छीन लिया और मौके से भाग निकले। डीन की बेटी की शादी थी, जिसके लिए उन्होंने बैंक से पैसे निकाले थे। लेकिन बदमा’शों ने उनसे सारे पैसे लू’ट लिए।

Different opinions of deans and departmental heads for the method of  examination in BRABU board meeting may be held next week - बीआरएबीयू में  परीक्षा की पद्धति के लिए डीन-विभागाध्यक्षों की अलग-अलग

घ’टना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ इस ‘घ’टना को कल यानी शुक्रवार को अंजाम दिया गया है। बेला थाना के चंद कदमों की दूरी पर आरके पुरम रोड नंबर एक में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कामर्स विभाग के डीन प्रो. रवि श्रीवास्तव से 1.25 लाख रुपये लू’ट लिए गए। इस घट’ना से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार में अप’राधी कितने बेख़ौफ़ हो चुके हैं।

पैसे लुटे जाने के बाद पी’ड़ित ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाने लगे, जिसके बाद मौके पर लोगों की भी’ड़ जुट गई। हालांकि लोगों के आने से पहले ही अपरा’धी फरार हो चूका था।

सूचना पाकर मिठनपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। घट’ना को बेला थाना के पास के मोहल्ले में ही अंजाम दिया गया है। इस वा’रदात के बाद स्थानीय लोगों में भी दहश’त का माहौल बना हुआ है। फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *