Press "Enter" to skip to content

‘5 दिसंबर को मेरी मां का निध’न होगा’, छुट्टी चाहिए’- कैसे-कैसे आवेदन पत्र लिख रहे हैं शिक्षक

बिहार: सोशल मीडिया पर छुट्टी के लिए लिखे गए कुछ आवेदन पत्र वायरल हो रहे हैं. यह आवेदन पत्र बिहार के अध्यापकों के बताए जा जा रहे हैं. इन पत्रों में अवकाश के लिए ऐसे-ऐसे कारण बताए गए हैं जिन्हें पढ़कर हर कोई हैरान हो रहा हैं।

My mother will die on 5 December Bihar teachers writing bizarre leave  applications - '5 दिसंबर को मेरी मां मरने वाली है सर', बिहार के शिक्षक लिख  रहे छुट्टी की अजीब एप्लीकेशन,

ऐसे ही वायरल हो रही एक पत्र में शिक्षक अजय कुमार लिखते हैं कि दिनांक सोमवार 5 दिसंबर 2022, दिन सोमवार को रात 8 बजे मेरी मां मर जाएगी. इसलिए मैं उसके अंतिम संस्कार हेतु 6 दिसंबर से 7 दिसंबर तक अपने विद्यालय में अनुपस्थित रहूंगा.

एक अन्य शिक्षक नीरज कुमार नाम के शिक्षक लिखते हैं कि वह 7 से 9 दिसंबर तक अनुपस्थित रहेंगे क्योंकि इस दौरान उनका पेट खराब रहेगा. उन्होंने पत्र में लिखा, ‘7 दिसंबर को एक शादी समारोह में शामिल रहूंगा और श्रीमान को मालूम हो कि शादी समारोह में जमकर भोजन का लुत्फ लूंगा और फिर पेट खराब होना लाज़मी है.’

शिक्षक का वायरल हो रहा अवकाश आवेदन

बताया जा रहा है कि अवकाश के लिए इस तरह के आवेदनों का कारण एक सरकारी आदेश है. यह आदेश मुंगेर, भागलपुर और बांका जिलों में शिक्षा विभाग की तरफ से जारी किया गया है। आदेश के अनुसार आकस्मिक अवकाश के लिए शिक्षकों को 3 दिन पहले आवेदन देना होगा. ऐसा नहीं करने पर उनकी छुट्टी स्वीकृत नहीं होगी.

बताया जा रहा है कि इस आदेश से शिक्षकों में नाराजगी है. शिक्षक संघ के नेताओं की दलील है कि आकस्मिक का मतलब ही होता है कि अचानक आई परिस्थिति, अब 3 दिन पहले ही कैसे बता दे कि उस पर क्या मुसीबत आने वाली है.

 

Share This Article
More from BANKAMore posts in BANKA »
More from BHAGALPURMore posts in BHAGALPUR »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *