Press "Enter" to skip to content

बिहार: शूटिंग के दौरान हुई ताबड़तोड़ फाय’रिंग, दो युवकों की गो’ली मा’रकर ह’त्या

भागलपुर में अपरा’धियों ने एक साथ दो युवकों की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी। घ’टना बरारी थाना क्षेत्र के मायागंज स्थित हथिया नाला के पास की है।

दोस्तों ने विवाद के बाद मारी गोली, मृतक के कमर से कट्‌टा बरामद | double  murder in bhagalpur, Saresham double murder in Bhagalpur, There was a  dispute with friends about something, friends

मिली जानकारी के मुताबिक, यहां यूट्यूब वीडियो की शूटिंग के दौरान बद’माशों ने दो युवकों को सरेआम गो’ली दा’ग दी जिससे एक की मौके पर ही मौ’त हो गई जबकि दूसरे की अस्पताल जाने के दौरान मौ’त हो गई। एक साथ दो लोगों की ह’त्या से पुलिस महकमे में हड़’कंप मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।

मृ’तक युवकों की पहचान बरारी थाना क्षेत्र स्थित पासवान टोला निवासी सन्नी पासवान और मायागंज के रहने वाले रोहित रजक के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रविवार को मायागंज स्थित हथिया नाला में किसी यूट्यूब वीडियो की शूटिंग चल रही थी।

इसी दौरान भीड़ में मौजूद लोगों के बीच किसी बात को लेकर झड़’प हो गई। जिसके बाद एक युवक ने अपने कमर से पि’स्टल निकालकर दूसरे युवक के सीने में गो’ली दा’ग दी। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस घट’ना के बाद एक दूसरे युवक ने गो’ली चलाने वाले को मौके पर ही मा’र गिराया।

घट’ना की जानकारी मिलते ही ‘मृतकों के परिजनों में को’हराम मच गया। इधर, घट’ना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के श’व को क’ब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। फिलहाल डबल मर्ड’र के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *