Press "Enter" to skip to content

बिहार: घर में सो रही युवती के साथ रे’प, जह’र खिलाकर फरार हुआ आरो’पी, अस्पताल में मौ’त

भागलपुर में रे’प के बाद जह’र खिलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां युवती के साथ रे’प की वा’रदात को अंजाम देने के बाद आरो’पी ने उसे जह’र खिला दिया।

bihar news bhagalpur rape victim rape victim reached dig bhagalpur getting  threats again i will rape again | Bihar: DIG के पास पहुंची रेप पीड़िता,  बोली- फिर से मिल रही धमकी, कहता है तैयार रहो फिर करूंगा बलात्कार | News  Track in Hindi

गंभीर हालत में युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौ’त हो गई। घट’ना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। घट’ना बाईपास थाना क्षेत्र के एक गांव की है।

बताया जा रहा है कि बीते 21 नवंबर की रात आरो’पी रौशन कुमार युवती के घर में घुस गया था। पहले ने आरो’पी ने युवती के साथ रे’प किया और बाद में उसे जह’र खिला दिया। जैसे ही युवती के परिजन मौके पर पहुंचे आरो’पी उन्हें धक्का देकर फरार हो गया।

मृ’तक लड़की की मां ने बताया कि वा’रदात वाले दिन वह अपनी दोनों बेटियों के साथ सो रही थी। नींद खुलने पर एक बेटी गायब मिली। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों को शक हुआ। नीचे जाकर देखा दो आ’रोपी रौशन युवती के साथ जब’रन दुष्क’र्म कर रहा था।

परिजनों ने जब उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह मौके से फरा’र हो गया। भागने से पहले आरो’पी ने युवती को ज’हर खिला दिया था। थोड़ी देर बाद ही युवती की तबीयत बिगड़ने लगी। जिसके बाद उसे मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान बुधवार की रात उसकी मौ’त हो गई।

घट’ना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। पूरे मामले पर सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि स्थानीय थाना को जांच का निर्देश दिया गया है और पुलिस टीम पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *