बिहार में बेखौ’फ हो चुके अप’राधी एक के बाद एक वा’रदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। घटना भागलपुर की है, जहां बाइक सवार बद’माशों ने लू’टपाट के दौरान एक निजी बैंक के कर्मी को गो’ली मा’रकर गं’भीर रूप से घा’यल कर दिया और रुपयों से भरा बैग लू’टकर फ’रार हो गए।घ’टना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। घ’टना सुलतानगंज के घोरघट खगड़िया हाल्ट के पास की है।
बताया जा रहा है कि खगड़िया के अलौली का रहने वाला मुकेश कुमार एक निजी बैंक में कलेक्शन एजेंट के तौर पर काम करता है। बुधवार की दोपहर मुकेश कलेक्शन के बाद वापस बैंक लौट रहा था।
इसी दौरान तीन बाइक पर सवार 6 बद’माशों ने उसे बीच रास्ते में घेर लिया और उससे लू’टपाट करने लगे। मुकेश ने जब लू’टपाट का वि’रोध किया तो बद’माश दो गो’ली दा’गकर उसके पास से 1.20 लाख रुपए लू’ट लिए और हथि’यार लहराते हुए मौके से फरार हो गए।
स्थानीय लोगों द्वारा घट’ना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घा’लय बैंक कर्मी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है और अप’राधियों की गि’रफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Be First to Comment