Press "Enter" to skip to content

बिहार: इस दिन हो सकता है कि लालू की किडनी का ट्रांसप्लांट, जानिए कब जा रहे सिंगापुर

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद के अगले कुछ दिनों में सिंगापुर रवाना होने की उम्मीद है। इसको लेकर शुभचिंतकों ने नई दिल्ली में उनसे मिलने के लिए लाइन लगाना शुरू कर दिया है।

lalu yadav singapore me beti rohini acharya misa bharti sang ki samandar ki  sair kya hai rjd chief ka health update - लालू यादव पहुंच सिंगापुर बेटी  रोहिणी आचार्य और मीसा भारती

मिली जानकारी के मुताबिक,  लालू के साथ पूर्व मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी राबड़ी देवी के साथ उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती भी सिंगापुर जाएंगे। शुरुआती जांच और जांच के बाद दिसंबर के पहले सप्ताह में उनका गुर्दा प्रत्यारोपण किया जाएगा। राजद के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि ‘संभवत: वह 24 या 25 नवंबर को सिंगापुर के लिए रवाना होंगे। ऑपरेशन से पहले उनका आवश्यक परीक्षण किया जाएगा और उसके बाद 6 दिसम्बर के आसपास उन्हें एक तारीख दी जाएगी।’

सिंगापुर में लालू ज्यादा समय तक रहेंगे
आरजेडी के नेता के मुताबिक राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सिंगापुर में अधिक समय तक रहेंगे क्योंकि प्रत्यारोपण के बाद वह डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘इसलिए उनकी वापसी की तारीख अभी नहीं बताई जा सकती है, हमें उम्मीद है कि वह वहां दो से तीन महीने तक रहेंगे।’ राजद के एक अन्य पदाधिकारी ने कहा कि चूंकि लालू को सिंगापुर जाने में बहुत कम दिन बचे हैं, इसलिए पार्टी कार्यकर्ता मीसा के बंगले पर उनसे मिलने के लिए नई दिल्ली पहुंच रहे हैं।

बेटी रोहिणी कर रहीं किडनी डोनेट
एक कार्यकर्ता के मुताबिकि ‘डॉक्टरों ने उन्हें किसी भी तरह के संक्रमण से बचने के लिए लोगों के साथ घुलने-मिलने से बचने की सलाह दी है। हालांकि, लालू जी एक ऐसे व्यक्ति हैं जो एकांत में नहीं रह सकते। वह निश्चित दूरी बनाए रखने वाले लोगों से मिलते हैं।’ लालू मधु’मेह, र’क्तचाप और गु’र्दे की समस्याओं सहित कई बीमारियों से पी’ड़ित हैं। उनकी दूसरी बेटी और सिंगापुर में रहने वाली रोहिणी आचार्य उन्हें अपनी एक किडनी डोनेट करेंगी।

रोहिणी ने 11 नवंबर को एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से यह स्पष्ट कर दिया था कि वह अपनी एक किडनी पिता लालू को देंगी। एक लंबे पोस्ट में रोहिणी ने लिखा था कि वह अपने पिता को केवल मांस का एक छोटा सा टुकड़ा दे रही हैं। इस पोस्ट में रोहिणी ने लिखा कि ‘मैं पापा के लिए कुछ भी कर सकती हूं। कृपया प्रार्थना करें कि सब कुछ ठीक हो जाए और पापा एक बार फिर आपकी आवाज उठाएं।’

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *