Press "Enter" to skip to content

नालंदा में भ्र’ष्टाचार का पुल गिरा: एक की मौ’त की पुष्टि, कई और के दबे होने की आशंका

बिहार के नालंदा जिले में फोरलेन पर बन रहा पुल गिर गया है. पुल गिरने से मलबे में दबकर एक व्यक्ति की मौ’त की पुष्टि हो गयी है. वहीं कई और के दबे होने की आशंका है।

Another Under-construction Bridge Collapses In Bihar: Worker Died In Nalanda  Bridge Collapse - बिहार में फिर निर्माणाधीन पुल गिरा: नालंदा में पुल का  बड़ा हिस्सा गिरा, अबतक एक मजदूर ...

ये वाकया नालंदा जिले के वेना थाना क्षेत्र में हुआ है. वहां फोरलेन की सड़क बनायी जा रही है. उसी सड़क पर ओवरब्रिज बनाया जा रहा है. शुक्रवार की शाम वह ओवरब्रिज गिर गया. ओवरब्रिज गिरने से वहां काम कर रहे कई मजदूर उसकी चपेट में आ गये.

घ’टना स्थल पर पहुंचे नालंदा के वेना के बीडीओ लक्ष्मण कुमार ने बताया कि फोर लेन ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा था, इसी दौरान ये हाद’सा हुआ है. एक व्यक्ति के म’रने की खबर है. मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की संभावना है लेकिन फिलहाल इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. मलबा हटने के बाद ही स्थिति क्लीयर हो पायेगी.

उधर घट’नास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क और पुल निर्माण में शुरू से काफी घटिया सामान लगाया जा रहा था. एक स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि जब पुल को ढाला जा रहा था उसी दौरान वह दो बार गिर गया था. आज उसे कंप्लीट किया जा रहा था तो पुल गिर गया. मलबे में दबे एक व्यक्ति का श’व तो साफ दिख रहा है. उसके अंदर भी कई लोग हो सकते हैं.

देर शाम तक स्थानीय प्रशासन और पुलिस मलबे को हटाने का इंतजाम नहीं कर पायी थी. नालंदा में मलबे को हटाने का कोई संसाधन ही मौजूद नहीं था. लिहाजा पटना से मशीन मंगवायी जा रही है. मलबा हटने के बाद ही पता चल पायेगा कि पुल गिरने से कितने लोग मरे हैं।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NALANDAMore posts in NALANDA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *