Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में छे’ड़खानी से परेशान छात्रा ने कॉलेज जाना छोड़ा, ए’सिड अटै’क की धम’की दे रहा मो. सन्नी

मुजफ्फरपुर में इन दिनों मनचलों के कारण लड़कियों और महिलाओं का राह चलना मुश्किल हो गया है। जिले के लगभग सभी शिक्षण संस्थानों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में इनका जमावड़ा लगा रहता है। यहां मनचलों से परेशान एक छात्रा ने तो कॉलेज जाना ही छोड़ दिया है।

मुजफ्फरपुर में छात्रा से गंदी हरकत, बोली-अब स्कूल व कोचिंग नहीं जाउंगी -  Attempt to misdeed girl student in Muzaffarpur left school and coaching

आ’रोपी शख्स पी’ड़ित युवती के मुहल्ले का ही रहने वाला बताया जा रहा है। छात्रा जब छेड़खानी का विरोध करती है तो आ’रोपी ए’सिड अटै’क और उसकी ह’त्या की धम’की देता है। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस आरो’पी की गि’रफ्तार के लिए छा’पेमारी कर रही है। मामला नगर थाना क्षेत्र का है।

पी’ड़ित छात्रा के मुताबिक मुहल्ले का ही रहने वाला मोहम्मद सन्नी अक्सर उसके साथ छेड़’खानी की घ’टना को अंजाम देता है। जब भी वह घर से कॉलेज जाने के लिए निकलती है तो उसका पीछा करने लगता है और उसके साथ छेड़खानी करता है।

जब पी’ड़ित छात्रा छेड़’खानी का वि’रोध करती है तो ए’सिड अ’टैक की धम’की देता है। इससे परेशान होकर छात्रा ने कॉलेज जाना छोड़ दिया है। छात्रा के परिजनों ने आ’रोपी के खि’लाफ थाने में मामला दर्ज कराया है। केस दर्ज होने के बाद डीएसपी ने आ’रोपी की गिर’फ्तारी का आदेश दे दिया है।

परिजनों की मानें तो आरो’पी मो.सन्नी उनके घर के पास अपने साथियों के साथ जमावड़ा लगाए रहता है। जब भी छात्रा कॉलेज जाती है तो उसके साथ छे’ड़खानी की कोशिश करता है। आरो’पी का हौसला इतना बढ़ गया है कि उसे किसी का डर नहीं है। कुछ दिन पहले जब छात्रा अपनी मां के साथ बाजार जा रही थी तो उसने छात्रा के साथ छे’ड़खानी करने की कोशिश की। जब पी’ड़िता की मां ने इस बात को विरो’ध किया तो उनके साथ भी बदस’लूकी की। लफं’गे की करतूत से परेशान छात्रा ने अब कॉलेज नहीं जाने का फैसला लिया है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *