रोहतास के नौहट्टा प्रखंड में सोन नदी पर बनने वाले पंडुका पुल का शिलान्यास सड़क एंव परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने रिमोट सिस्टम से किया। यह पुल चार राज्यों को जोड़ने वाला पुल होगा, जो 200 करोड़ से ज्यादा की लागत से बनेगा। इस दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि पुल से निर्माण होने से बिहार, झारखण्ड, छत्तीसगढ़ और यूपी की सीमा की दूरी काफी कम हो जाएगी।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश या समाज में दूरियां बढ़ाने नहीं बल्कि दूरियों को कम करने का कार्य करती है। साथ ही 2024 तक बिहार में अमेरिकी की तरह सड़क बनेगी। इस मौके पर गडकरी ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से कहा कि जो योजना हो, दिल्ली लेकर आइए, सभी योजना को पूरा करके दिखाऊंगा।
पुल बनने से 50 लाख आबादी को फायदा
पंडुका पुल निर्माण होने के बाद नौहट्टा के पंडुका से दो-तीन किमी की दूरी तय कर लोग गढ़वा जिले पहुंच जाएंगे। अभी झारखंड के गढ़वा जाने के लिए डेहरी से औरंगाबाद हरिहरगंज के रास्ते 150 किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ती है। पंडुका पुल से यूपी के सोनभद्र जिले का बॉर्डर 13 किलोमीटर बाद पड़ेगा।
सोनभद्र सिटी के लिए 55 किलोमीटर दूरी तय करनी होगी। फिलहाल घुमकर जाने पर 185 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। इसके साथ ही पंडुका पुल से मध्य प्रदेश के सिंगरौली की दूरी 150 किलोमीटर होगी। फिलहाल सिंगरौली जाने के लिए करीब 180 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है।
पुल निर्माण में लगेगा 2 साल का समय
सड़क परिवहन और राजमार्ग विभाग भारत सरकार की ओर से सोन नदी पर पंडुका के पास रोड सहित 2-लेन के हाईलेवल आरसीसी पुल के निर्माण कार्य में 210 करोड़ की लागत से निर्माण होगा। इस पुल की लंबाई 1500 मीटर, चौड़ाई 18 मीटर और दोनों राज्यों में सड़क से जोड़ने के लिए लंबाई 650 मीटर होगी। जिसमें रोहतास का 400 मीटर और गढ़वा झारखंड में 250 मीटर लंबाई है। इस पुल के निर्माण में 2 साल का वक्त लगेगा।
Be First to Comment