Press "Enter" to skip to content

जन्मदिन के मौके पर तेजस्वी ने दिया भरोसा, बोले- लोगों की उम्मीद पर हमेशा खड़ा उतरेंगे

तेजस्वी यादव ने जन्मदिन की बधाई देने वाले लोगों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा है कि मुझे जो जिम्मेवारी मिली है और जो लोगों का विश्वास है, उम्मीद है उस पर हम खड़े उतरेंगे। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि लोगों की सेवा करने का ज्यादा से ज्यादा मौका मिले। हम चाहेंगे कि हम सभी लोगों का ध्यान रखें। मुझे हमेशा लोगों का प्यार और समर्थन मिला है।

आज उपचुनाव का प्रचार करने गोपालगंज जाएंगे तेजस्वी यादव | Tejashwi Yadav  will go to Gopalganj to campaign for the by-election today

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि आप सभी को पता है कि हम लाखों लोगों को नौकरी और रोजगार देने का काम कर रहे हैं। हम यही चाहते थे कि देश में बेरोजगारी की जो हालात है, उसपर नियंत्रण हो। जहां बेरोजगारी और महंगाई बढ़ती जा रही है उस दिशा में हम लोग काम करें। हमारी सरकार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पहल ही नहीं बल्कि गंभीरता से कदम उठा रही है। हम लगातार लोगों में नियुक्ति पत्र वितरण कर रहे हैं और बिहार सरकार की राह पर चलते हुए केंद्र सरकार ने भी वही काम शुरू कर दिया है।

बढ़ते प्रदूषण को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐसा नहीं है कि प्रदूषण सिर्फ बिहार में है बल्कि मेट्रोपॉलिटन सिटीज में भी प्रदूषण काफी ज्यादा है। हम कोशिश कर रहे है कि जो हवा की स्वच्छता है उसको बढ़ाएं रखे। सरकार के साथ-साथ लोगों का योगदान भी जरूरी है और लगातार हम लोग साफ सफाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पटना म्युनिसिपल कॉरपोरेशन का साफ-सफाई में रैंकिंग बड़ा है।

वहीं, गुजरात में होने वाले चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आपको सारी जानकारियां दे देंगे। वहीं, बिहार में बढ़ते प्रदूषण को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग जानकारी ले रहे हैं।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *