औरंगाबाद में एक स’नकी पति ने अपनी ही पत्नी की गला द’बाकर बेरहमी से ह’त्या कर दी। वा’रदात को अंजाम देने के बाद आरो’पी पति मौके से फ’रार हो गया है। महज 6 महीने पहले ही दोनों की बड़े ही धूमधाम के साथ शादी हुई थी।
शादी में दहेज कम मिलने से नाराज पति ने आखिरकार दहेज के लिए पत्नी को मौ’त के घाट उतार दिया। घट’ना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
मृ’तक नवविवाहिता की पहचान दाउदनगर शहर के वार्ड-17 दबगर टोली निवासी अविनाश कुमार की 20 वर्षीय पत्नी रामरानी कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बारूण थाना क्षेत्र के धनौती टोला आजाद बिगहा निवासी संजय राम ने की बेटी रामरानी की शादी इसी साल मई महीने में धूमधाम के साथ की थी। शादी में सार्म्थ्य के अनुसार दहेज भी दिया था, लेकिन और दहेज की मांग को लेकर आरो’पी पति समेत ससुरालवाले रामरानी को हमेशा प्रता’ड़ित किया करते थे। बार-बार समझाने के बावजूद ससुराल के लोग मानने को तैयार नहीं थे।
इसी बीच रविवार को पति अविनाश कुमार ने रामरानी की गला द’बाकर बेरहमी से ह’त्या कर दी और मौके से फरा’र हो गया। घट’ना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दाउदनगर पुलिस ने मृतका के श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले के जांच में जुट गई है।
घट’ना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृ’तका के मायके वालों ने आरो’पी पति और ससुरालियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस आ’रोपी पति की गिर’फ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है।

Be First to Comment