Press "Enter" to skip to content

भागलपुर में एक ही परिवार के 5 लोग घा’यल, इलाज के दौरान बच्चे की मौ’त

भागलपुर जिले में एक ही परिवार के 5 सदस्य संदिग्ध स्थिति में गंभीर रूप से घा’यल मिले हैं। इनमें डेढ़ साल के एक मासूम बच्चे की मौ’त हो गई है। वहीं, पति पत्नी और 2 बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है। घट’ना पुलिस जिला नवगछिया के बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनबर्षा गांव की है।

3 siblings of madhubani died in road accident in up condition of parents  and car driver of critical - यूपी में सड़क हादसे में मधुबनी के तीन मासूम  भाई-बहनों की मौत, बच्चों

बताया जा रहा है कि 32 साल के भूपेंद्र दास, उनकी पत्नी आरती देवी और 3 बच्चे को परिवार के लोगों ने एक ही कमरे में घाय’ल अवस्था में देखा। कमरे में सभी खू’न से ल’थपथ पड़े हुए थे। शरीर पर जगह-जगह ज’ख्म के निशान थे।

परिजनों ने सभी को आनन-फानन में मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल इनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं, इलाज के दौरान डेढ़ साल के एक बच्चे की मौ’त हो गई है। इसके अलावा दंपति और 2 बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है।

परिवारिक वि’वाद में घ’टना की आशंका

भूपेंद्र दास के भाई रमेश ने बताया कि क्या हुआ किसी ने नहीं देखा है। घर में बूढ़ी मां थी। उन्होंने भी सुबह-सुबह जानकारी दी। स्थानीय लोगों ने पति-पत्नी में आपसी वि’वाद की आशंका जाहिर की है। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच हमेशा मा’रपीट होती थी।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *