बिहार में चो’री और लू’ट जैसी घट’नाएं लगातार सामने आ रही है। मामला भागलपुर का है, जहां बद’माशों ने युवक को निशाना बना लिया और पि’स्टल दिखाकर बाइक लू’ट ली। घ’टना बुधवार शाम 7 बजे की है। घ’टना ने बाद युवक ने थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पी’ड़ित युवक भागलपुर के साकिन, यमुना बिहा रानीतालाब, औद्योगिक क्षेत्र जीरोमाइल के रहने वाले स्व नवीन मिश्रा के बेटे अभिषेक कुमार मिश्रा हैं।
अभिषेक ने बताया कि बुधवार की देर शाम वे पूर्णिया से भागलपुर लौट रहे थे। जहाली चौक के आगे विक्रमशिला पुल के पास पहुंचते ही उन्हें पेशाब लग गई। वे अपनी बाइक साइड में लगाकर पेशाब करने लगे। इसी दौरान तीन अज्ञात बद’माश वहां पहुंचा और अभिषेक से पैसे मांगने लगा। जब उन्होंने रूपये देने से मना किया तो अपरा’धियों ने युवक पर हम’ला कर दिया और पल्सर बाइक उड़ा ले गए।
घट’ना के बाद कांतनतक पुलिस पदाधिकारी ने युवक को इलाज के लिए जीवन सुरक्षा अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है।
Be First to Comment