Press "Enter" to skip to content

सोने की अंगूठी के लिए विवाहिता की गला दबाकर ह’त्या, ससुराल वालों पर आ’रोप, पुलिस जांच में जुटी

बिहार के भोजपुर जिले में एक विवाहिता की गला दबाकर ह’त्या कर दी गई, आरो’प ससुराल वालों पर लगा है। मृ’तका के श’व को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे तभी मायके वाले पहुंच गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने श’व को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा गया।

शव जलाने ले जा रहे थे ससुराल वाले, विरोध करने पर परिजनों पर भी किया हमला |  The in-laws were taking the dead body to burn, the family members were also  attacked

जानकारी के अनुसार मृ’तका अजीमाबाद थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव निवासी ओम प्रकाश चौधरी की 20 वर्षीया पत्नी रमिता देवी है। मृ’तका के मामा पुनवासी चौधरी ने गोल्ड चेन और अंगूठी के लिए ससुराल वालों पर गला द’बाकर ह’त्या करने का आ’रोप लगाया है। चरपोखरी थाना क्षेत्र के मनैनी गांव निवासी भीम चौधरी ने वर्ष 2020 के मई माह में बड़गांव निवासी पुकार चौधरी के पुत्र ओम प्रकाश चौधरी से पूरे लेनदेन एवं हिंदू रीति रिवाज के साथ अपनी बेटी की शादी की थी।

बताया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही उसके पति एवं ससुराल वालों द्वारा सोने के अंगूठी व सिकरी को लेकर उसे बराबर प्रता’ड़ित किया जाता था। सोमवार की दोपहर भी उसने मोबाइल से अपने मां के मोबाइल पर फोन कर कहा कि उसके पति और ससुराल वाले उसे सोने की अंगूठी व सिकरी को लेकर ताना दे रहे हैं और प्रता’ड़ित कर रहे हैं। इसके कुछ देर बाद ही दोबारा फोन पर सूचना मिलती है कि उसकी मौ’त हो गई है।

सूचना मिलते ही मृ’तका के परिजन उसके ससुराल जा रहे थे। तभी मलौर निवासी उसके मौसा शिव कुमार चौधरी ने बड़गांव बाजार पर ससुरालवालों को श’व को जला’ने के लिए ले जाते देखा।उन्होंने इसका विरो’ध किया तो ससुरालवालों ने उनपर भी ह’मला किया। तभी लड़की के सभी परिजन वहां पहुंच गए, जिसके बाद ससुरालवाले श’व को छोड़ वहां से फरार हो गए। परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी।

अब पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि मृ’तका अपने तीन भाई व दो बहनों में सबसे बड़ी थी। मृ’तका के परिवार में मां रीता देवी व तीन भाई धन्नु, अरविंद, गोविंद एवं एक बहन सुनीता कुमारी है। घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *