Press "Enter" to skip to content

भागलपुर में डाकघर व अभियंता कार्यालय में हुई चो’री, सफाई कर्मी की ईंट से कू’चकर ह’त्या

भागलपुर में अपरा’धियों ने एकबार फिर बेखौ’फ होने का परिचय दिया है. भागलपुर डिस्ट्रिक्ट बोर्ड उप डाकघर और जिला अभियंता कार्यालय में देर रात चो’रों ने आधा दर्जन से अधिक तालों को तोड़कर चो’री की घ’टना को अंजाम दिया. वहीं एक सफाईकर्मी की ह’त्या भी इस दौरान कर दी गयी जिसका श’व डाकघर के बरामदे पर पाया गया. आशंका जताई जा रही है कि चो’री का विरो’ध करने पर उसकी ह’त्या कर दी गयी.

Bihar Crime News: भागलपुर में डाकघर में चोरी के बाद हत्या

डिस्ट्रिक्ट बोर्ड उप डाकघर और जिला अभियंता कार्यालय में चो’री

बुधवार की रात को जोगसर थाना क्षेत्र में चो’रों ने जमकर उत्पात मचाया. जिला परिषद कार्यालय परिसर में स्थित डिस्ट्रिक्ट बोर्ड उप डाकघर और जिला अभियंता कार्यालय चो’रों के निशाने पर रहे. दोनों कार्यालय का ताला तोड़कर चो’री की घ’टना को अंजाम दिया गया. वहीं सुबह जब डाकघर के बरामदे पर एक श’व मिला तो सबके होश उड़ गये. मृ’तक की पहचान फुचो मंडल के रूप में हुई है जो यहां निजी सफाइकर्मी के तौर पर काम करता था.

ईंट से सिर पर वार करके सफाइकर्मी की ह’त्या

मृ’तक सफाईकर्मी रोज रात को डाकघर के ही बरा’मदे पर सोता था. बुधवार की रात जब चो’री की घट’ना घटी तो बदमा’शों ने बड़े ईंट से सिर पर वार कर उसकी ह’त्या कर दी.

हालांकि डाक घर कर्मियों ने मृ’तक का डाक घर से किसी भी प्रकार के संबंध होने से साफ इंकार कर दिया. मौके पर पहुंची जोगसर पुलिस ने श’व को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. और घ’टनास्थल की जांच फोरेंसिक टीम से कराया.

कंप्यूटर लेकर साथ गये चो’र

डाक घर कर्मियों ने बताया कि चो’रों ने डाकघर के भीतर दरवाजों को तोड़ दिया और अंदर रखे लॉकर को भी तोड़ने का प्रयास किया. हालांकि वे सफल नहीं हुए. जिसके बाद चो’र केवल कुछ कंप्यूटर ही अपने साथ ले जा सके. थानाध्यक्ष एसआई अजय अजनवी ने बताया कि ये पूरा मामला काफी उलझा हुआ है, इस मामले की जांच की जा रही है.

 

Share This Article
More from BHAGALPURMore posts in BHAGALPUR »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *