Press "Enter" to skip to content

महिला बोली- शारी’रिक संबं’ध बनाते समय दोस्तों को वीडियो कॉल करता था पति, जेठ ने भी नहीं छो’ड़ा

बिहार के जमुई जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक पति अपनी पत्नी के साथ शा’रीरिक सं’बंध बनाते समय अपने दोस्तों को वीडियो कॉल करता था। इतना ही नहीं जबरदस्ती अपने दोस्तों के साथ बात भी करवाता था और पति के दोस्त महिला के साथ आपत्तिजनक बातें करते थे। वहीं महिला के जेठ ने भी कई बार उसके साथ सं’बंध बनाए है।

woman bid to reach sp office

दहेज के लिए ससुराल वाले करते थे प्रता’ड़ित
जानकारी के मुताबिक, मामला जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र का है। पी’ड़िता की उम्र 20 वर्ष है। महिला ने कहा कि उसकी शादी 2019 में चकाई थाना क्षेत्र के रहने वाले गौतम चौधरी के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल मा’रपीट किया करते थे। वह द’हेज के लिए बाइक की डिमांड करते थे। मैंने अपनी मां से बोला तो उन्होंने बाइक लेकर दे दी। यह सिलसिला यही खत्म नहीं हुआ। इसके बाद सुसराल वाले चेन व अंगूठी के लिए मुझे मा’रने लगे।

नशी’ली दवा खाकर करता था मा’रपीट
महिला ने आरो’प’ लगाया कि मेरा पति नशी’ली दवा खाकर मा’रपीट करता था। दवा खाने के बाद जबर’न सं’बंध बनाता था और अपने दोस्तों को वीडियो कॉल कर दिखाता था। इतना ही नहीं जब’रदस्ती अपने दोस्तों के साथ बात भी करवाता था और पति के दोस्त महिला के साथ आपत्ति’जनक बातें करते थे। मेरे जेठ ने भी कई बार संबं’ध बनाए है। इसके बाद मेरे मायके वाले मुझे अपने साथ ले गए। इस मामले को लेकर 3 बार पंचायत हुई और वह मुझे अपने साथ रखने लगा, पर उसकी आदतें वैसी ही रही।

पुलिस बोली- पैसे लेकर मामला खत्म करो
महिला ने कहा कि जब मैंने महिला थाने में शि’कायत दर्ज करवाई तो पुलिस वालों ने उसको कहा कि वो डेढ़ लाख रुपए दे रहा है ना ले लो। मामला खत्म करो। इसके बाद महिला ने जमुई एसपी ऑफिस में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उसकी 2 साल की छोटी सी बच्ची भी है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि मामले में डीएसपी ने कहा पी’ड़िता के आवेदन केस दर्ज कर लिया गया है। महिला ने दहे’ज घरेलू हिं’सा का आ’रोप लगाया है। मामले में आ’रोपी के सही पाने जाने के बाद सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

Share This Article
More from JAMUIMore posts in JAMUI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *