बिहार के बेगूसराय में ‘लव जिहाद’ का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें पी’ड़ित युवती ने मोहम्मद आफताब आलम नाम के शख्स पर गं’भीर आ’रोप लगाए हैं। उसने बताया कि आ’रोपी युवक ने फेसबुक से दोस्ती की, फिर उनके बीच प्यार हुआ और उन्होंने शादी कर ली। अब युवती के गर्भवती होने पर आरो’पी युवक ने ना सिर्फ उसे छोड़ दिया बल्कि जा’न से मा’रने की ध’मकी भी दी है।
दूसरी ओर युवती के परिजन भी लड़की का साथ यह कहकर नहीं दे रहे कि उसने उनके खिलाफ जाकर शादी की थी। ऐसे में वो अपनी करनी की सजा खुद ही भुगते। अब पी’ड़िता ने एसपी से गुहार लगाई, जिसमें जांच के आदेश दिए गए हैं।
पी’ड़िता को परिवार ने भी छोड़ा
दो महीने की गर्भवती पी’ड़िता पूरे मामले को लेकर बेगूसराय से लेकर समस्तीपुर तक महिला थाने के चक्कर लगाती रही। युवती के मुताबिक, ना तो मामला दर्ज हुआ और ना ही आरो’पी शख्स पर कोई कार्रवाई की गई। पी’ड़िता समस्तीपुर जिले की रहने वाली है, वो बेगूसराय के मॉल में काम करती थी। उसका आ’रोप है कि जनवरी 2020 में फेसबुक के जरिए सहरसा के पचगछिया निवासी मोहम्मद आफताब आलम से उसकी दोस्ती हुई थी।
आरो’पी युवक दे रहा धम’की
युवती ने बताया कि धीरे-धीरे बातचीत के बाद दोस्ती का रिश्ता प्यार में बदल गया और आफताब आलम शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाने लगा। कई बार गर्भपात भी कराया। काफी दबाव पड़ने पर जनवरी 2022 में बेगूसराय के काली मंदिर में रसीद कटाकर दोनों ने शादी की और बेगूसराय शहर के काली स्थान चौक पर एक किराये के मकान में पति-पत्नी के रूप में रहने लगे। इस बीच अफताब कभी अपने गांव में रहता तो कभी यहां आकर साथ में रहने लगा।
पुलिस पर लगाया शिकायत नहीं दर्ज करने का आरो’प
युवती का आ’रोप है उसने कई बार आफताब आलम पर अपने ससुराल ले जाने के लिए दबाव बनाया, लेकिन वो राजी नहीं हुआ और फिर एक दिन उसे छोड़कर फरार हो गया। युवती ने बताया कि वह दो महीने की गर्भवती है। आरो’पी आफताब के परिजनों की ओर से लगातार उसे ध’मकी दी जा रही कि गर्भपात करा लो।
साथ ही आफताब से भी उसे छोड़ने को कह रहे। पीड़िता इसकी शिकायत महिला थाना बेगूसराय करने पहुंची तो वहां के स्टाफ ने यह कहकर समस्तीपुर महिला थाना भेज दिया कि वह समस्तीपुर की रहने वाली है।
एसपी के जनता दरबार में पहुंचा मामला, जांच के आदेश
पी’ड़िता जब समस्तीपुर महिला थाना पहुंची तो घट’नास्थल बेगूसराय बता वहां से भी लौटा दिया गया। युवती ने अब बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार के जनता दरबार में पहुंच कर पूरे मामले की शिकायत की। जिसके बाद एसपी योगेंद्र कुमार ने महिला थाना अध्यक्ष को पूरे मामले की जांच करने का निर्देश दिया। एसपी ने बताया कि लड़की ने सोशल मीडिया से दोस्ती करने और फिर शादी कर छोड़ देने का आ’रोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है।
Be First to Comment