Press "Enter" to skip to content

भागलपुर: युवक ने 12 वर्षीय नाबालिग को बनाया ह’वस का शि’कार, दी जा’न से मा’रने की ध’मकी

बिहार के भागलपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पर एक सनकी युवक ने 12 वर्षीय नाबालिग लड़की को अपनी हव’स का शि’कार बनाया। इतना ही नहीं नाबालिग के विरो’ध करने पर बह’शी युवक ने उसको जान से मा’रने की धम’की दी।

the young man made a 12 year old minor a victim of lust

घर की चारदीवारी फांदकर अंदर घुसा था युवक
जानकारी के मुताबिक, घटना भागलपुर जिले के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की गुरुवार को घर में अकेली थी। इसी बीच भतोड़िया गांव निवासी मिथुन कुमार यादव लड़की के घर की चारदीवारी फांदकर अंदर घुस आया।

इसके बाद उसने नाबालिग लड़की का मुंह दबाकर उसके साथ दु’ष्कर्म किया। इतना ही नहीं लड़की से यह बात किसी को नहीं बताने की ध’मकी दी और कहा कि अगर किसी को बताओगी तो जान से मा’र देंगे। घ’टना के बाद लड़की ने आपबीती अपने चाचा को बताई।

आरो’पी युवक ने पंचायत के दौरान पंच को दी ध’मकी
वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद पंच ने पंचायत बुलाई। आरो’पी युवक ने पंचायत के दौरान पंच को ही ध’मकी देनी शुरू कर दी। घट’ना के बाद पीड़ि’ता और उसकी मां मधुसुदनपुर थाने पहुंची। पीड़ि’ता को महिला थाने भेजा गया है ताकि उन्हें जल्द से जल्द न्याय मिल सकें।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि मधुसुदनपुर थानाध्यक्ष महेश कुमार ने कहा कि पीड़ि’त परिवार की शिकायत दर्ज कर ली गई है और आरो’पी की गिर’फ्तारी के लिए इलाके में छापे’मारी की जा रही है। आरो’पी अभी फरार चल रहा है।लड़की को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *