बिहार के पटना जिले की मोकामा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बीजेपी और आरजेडी के प्रत्याशियों ने नामांकन कर दिया है। आरजेडी की ओर से एक तरफ बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम सिंह मैदान में हैं। दूसरी ओर बीजेपी ने बाहुबली ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी को टिकट दिया है। दोनों ने शुक्रवार को शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन दाखिल किया।
जेल में बंद अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी रोड शो के जरिए नामांकन करने पहुंचीं। इस दौरान वह खुली जीप में सवार रहीं। उनके साथ सैकड़ों की संख्या में समर्थक नारेबाजी करते दिखे। वहीं, दूसरी ओर ललन सिंह की पत्नी और बीजेपी उम्मीदवार सोनम देवी ने भी शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष संजय जायसवाल, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
मोकामा में दो बाहुबलियों की पत्नियों के बीच जंग
अनंत सिंह की विधानसभा सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई मोकामा विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है। वोटों की गिनती 6 नवंबर को होगी। आरजेडी ने अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को ही मैदान में उतारा है, जिन्हें जेडीयू-कांग्रेस समेत महागठबंधन में शामिल अन्य सभी दलों का समर्थन है। अनंत सिंह भले ही जेल में बंद हैं लेकिन उनका क्षेत्र में दबदबा कायम है। ऐसे में नीलम देवी को मजबूत उम्मीदवार माना जा रहा है।
Be First to Comment