Press "Enter" to skip to content

प्रेम प्रसंग में पति की बेह’रमी से चेहरा कु’चल की ह’त्या, पत्नी गिर’फ्तार

भागलपुर: प्रखंड के एकचारी दियारा थाना क्षेत्र के छोटी चटाइयां स्थित बहियार में प्रेम-प्रसंग में मंगलवार की रात्रि ह’त्यारों ने रस्सी से गला द’बाकर और ला’ठी-डं’डे से पी’टकर युवक की ह’त्या कर दी। उसका चेहरा भी कु’चल दिया। ह’त्या की सा’जिश रचने के आरो’प में पुलिस मृ’तक की पत्नी को गिर’फ्तार कर पूछताछ कर रही है। वहीं अन्य ह’त्यारों की पुलिस तलाश कर रही है।

प्रेम प्रसंग में पति की हत्या, पत्नी गिरफ्तार

एकचारी दियारा के छोटी चटाइयां में बुधवार की सुबह शंभू मंडल का श’व खेत में मचान पर मिला। सुबह खेत पर गए मृ’तक के भतीजे शव को देखकर शोर मचाया तो काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए। घटना की सूचना तत्काल एकचारी थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार घट’नास्थल पर पहुंचे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृ’तक के भाई उपेंद्र मंडल प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरो’प लगाया कि उसके छोटे भाई की ह’त्या मृ’तक की पत्नी पुतुल देवी ने अपने प्रेमी सोनेलाल मंडल खवासपुर तथा दो-तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर की है। इसकी भनक लगते ही ह’त्यारोपी पत्नी भागने की फिराक में थी, लेकिन पुलिस ने उसे गिर’फ्तार कर लिया। घ’टना के बारे में ग्रामीणों और परिजनों ने पुलिस को बताया की मृत’क की पत्नी का प्रेम प्रसंग सोनेलाल से काफी दिनों से था। इसको लेकर कई बार समाज में पंचायती भी हुई थी। बावजूद दोनों प्रेमी-प्रेमिका 21 सितंबर को दिल्ली चले गए। जब 30 सितंबर को वापस लौट कर आए तो इसको लेकर पति-पत्नी में बहस भी हुई।

मृ’तक के भाई ने प्राथमिकी में आरो’प लगाया है कि पुतुल ने पति को धम’की भी दी कि हम दोनों के बीच मत आओ नहीं तो मर’वा देंगे। 11 अक्टूबर की रात पुतुल ने प्रेमी और अन्य लोगों के साथ मिलकर ह’त्या की सा’जिश रची। रात में उसने पति को मिर्च की खेत की रखवाली को भेज दिया। जहां ह’त्यारे पूर्व से घा’त लगाकर बैठे थे। खेत पर पहुंचने के पूर्व ही ला’ठी-डं’डे से सबने उसे गं’भीर रूप से ज’ख्मी कर दिया। चेहरा कु’चल दिया और।रस्सी से गला द’बाकर ह’त्या कर बगल के बासा स्थित मचान पर रख फरार हो गए।

घ’टना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर राकेश रंजन सिंहा भी घट’ना स्थल पहुंचे और पड़’ताल की। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि घ’टना में संलिप्त अपरा’धियों की गिर’फ्तारी के लिए लगातार छा’पेमारी की जा रही है। मृ’तक की पत्नी को गि’रफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *