बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र में साली के साथ प्रेम प्रसंग को लेकर जीजा और साली का संदेहास्पद मौ’त हो गई. मृ’तक रजौन के कठौन गांव निवासी देवानंद दास और कुल्हडिया गांव के मांगन हरिजन की पुत्री ममता कुमारी थी. घ’टना कुल्हडिया गांव की है. सूचना मिलने पर दारोगा पवन कुमार पुलिस बल के साथ घट’नास्थल पर पहुंच कर श’व का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.
घट’ना को लेकर मृ’तक की पत्नी सीमा देवी के फर्दबयान पर अमरपुर पुलिस जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार सात वर्ष पूर्व देवानंद दास की शादी कुल्हडिया गांव के मांगन हरिजन की पुत्री सीमा देवी से हुई थी. दोनों पति-पत्नी पिछले तीन-चार वर्ष से दिल्ली में रह रहा था.
सीमा ने बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व दिल्ली में तबि’यत ख’राब होने के बाद पति ने उसकी छोटी बहन ममता को देखभाल करने के लिए दिल्ली लेकर आ गये थे. जहां दोनों के बीच नजायज संबंध हो गया. जिसको लेकर वह कई बार वि’रोध भी की. इसी को लेकर वह पिछले तीन-चार माह से दोनों बच्चा के साथ भागलपुर में रह रही थी. बताया कि तबि’यत ख’राब होने की सूचना पाकर पति और उसकी बहन ममता के साथ दिल्ली से भागलपुर आए. जहां दोनों ने जहर खाकर खुदकु’शी कर लिया.
वहीं मांगन हरिजन ने बताया कि घ’टना भागलपुर के इशाकचक में घटी है. रविवार की सुबह उसकी पुत्री सीमा ने घर आकर बताई कि दोनों ने जहर खाकर खुदकु’शी कर लिया है और दोनों का श’व कुल्हडिया चौक पर है. घट’ना का कारण दोनों के बीच प्रेम प्रसंग के कारण खुद’कुशी करना बताया. घट’ना को लेकर अन्य कई तरह की चर्चा है. जिसकी पुलिस जांच कर रही है. वहीं दारोगा पवन कुमार ने बताया कि सीमा देवी के फर्दबयान में जहर खाकर खुदकु’शी करने का कारण है. श’व का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है.
घटना पर क्या कहते है पुलिस अधिकारी
पुलिस के वरिष्ट अधिकारियों ने बताया कि दोनों जीजा और साली में प्रेम प्रसंग था. दोनों के प्यार को लेकर घर में झगड़ा शुरू हुआ तो दोनों ने जहर खाकर आत्मह’त्या कर ली. पुलिस परिजनों से बात कर सभी पहलू पर जांच कर रही है.
Be First to Comment