Press "Enter" to skip to content

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में युवक का मर्ड’र, मोबाइल वापस मांगने पर चो’र ने मा’री गो’ली

बिहार के भागलपुर जिले के इस्माइलपुर थाना के लक्ष्मीपुर नारायणपुर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बुधवार की देर रात अप’राधी ने मोबाइल चो’री के मामले में युवक की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी। मृ’तक 25 वर्षीय अभिषेक कुमार भागलपुर के बाबू टोला कमला कुं’ड का रहने वाला था।

bihar bhagalpur crime youth shot dead by thief after asking to return  mobile during durga puja visarjan - दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में युवक का मर्डर,  चोर ने मोबाइल वापस मांगने पर गोली

घट’ना की सूचना पर लोगों ने आरो’पित की पहचान के बाद बं’धक बना लिया। आ’क्रोशित लोगों ने आरो’पी की जमकर पि’टाई की। नवगछिया एसपी और इस्माइलपुर पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आरो’पित को भीड़ से छुड़ाया। घा’यल आरो’पित को इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस्माइलपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि बीते दिनों अभिषेक का मोबाइल आरो’पित द्वारा छीन लिया  गया था। आरो’पित को पहचान लेने के बाद अभिषेक उससे मोबाइल मांग रहा था। जिस पर दोनों के बीच पहले गाली गलौज हुई और फिर दोनों के बीच हाथापाई शुरु हो गई। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के मेले में ही आरो’पित ने अभिषेक को गो’ली’ मा’र दी। घट’नास्थल पर ही युवक की मौ’त हो गई।
गो’ली की आवाज सुनते ही चंडी स्थान पर मौजूद लोगों ने आरो’पित को खींचकर बं’धक बना लिया। लोगों  ने आरो’पित को पी’ट पी’टकर अध’मरा कर दिया।
इस्माइलपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि श’व को पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडल अस्पताल पहुंचा दिया गया है। घ’टना के विरो’ध में आक्रो’शित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। मौके पर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *