Press "Enter" to skip to content

रामलीला के दौरान झूला टू’टने से हा’दसा, दो बच्चों समेत चार लोग घा’यल; मैदान में मची भ’गदड़

गाजियाबाद के घंटाघर स्थित रामलीला मैदान में देर रात को झूला टू’टने से दो बच्चे समेत चार लोग घाय’ल हो गए है। हा’दसा होते ही मेले में भग’दड़ मच गई। डॉ एसपी सिंह की निगरानी में तीनों का इलाज चल रहा है।

रामलीला के दौरान झूला टूटने से हादसा, दो बच्चों समेत चार लोग घायल; मैदान में मची भगदड़

रामलीला मैदान में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घा’यलों को एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां चिकित्सकों ने घायलों का उपचार कर छुट्टी दे दी है।

खबरों की मानें तो सुलामल रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला के दौरान रात में झूले का एक कप टू’ट कर नीचे गिर पड़ा। इस कप में एक ही परिवार के चार सदस्य सवार थे चारों को गंभीर चो’ट आई और झूला टू’टने के बाद रामलीला मैदान में अफरा तफरी का माहौल बन गया। समिति के सदस्यों ने तुरंत पुलिस को खबर दी।

इसके बाद पुलिस की टीम ने घा’यलों को एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर एसपी सिंह की देखरेख में घा’यलों का इलाज किया गया। बताया जा रहा है कि घा’यलों में गिरधरपुर बिसरख की रहने वाली निशा पत्नी अवनीश और उनकी बेटी आठ वर्षीय अवनी शामिल है।

Share This Article
More from DELHIMore posts in DELHI »
More from DelhiMore posts in Delhi »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *