बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन मांझी एक दिवसीय धनबाद दौरे पर हैं. यहां पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर पूछे एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं. उन्होंने कहा कि देश का नेतृत्व करने की हर एक क्षमता से वो निपुण हैं. भविष्य में नीतीश कुमार पीएम उमीदवार बनें तो बिहार के लिए गौरव की बात होगी.
PFI पर एक्शन का समर्थन : पीएफआई पर 5 साल का बैन लगाया गया है. धनबाद में जब इस मुद्दे पर संतोश सुमन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि देश के मुद्दों को लेकर PFI जैसे संगठनों पर केंद्र सरकार की कार्रवाई का हम समर्थन करते हैं.
यहां उन्होंने शहर के निजी संस्थान में नवरात्र के मौके पर आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में शिरकत की. इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मंत्री संतोष सुमन मांझी ने पत्रकारों से बात की.
झारखंड के ज्वलंत मुद्दों को लेकर उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के 1932 आधारित खतियान नीति का फैसला स्वागत स्वागत योग्य है. लेकिन उन्होंने लंबे समय से झारखंड में रहने वालों के हक एवं अधिकारों की रक्षा करने की भी नसीहत हेमंत सरकार को दी.
Be First to Comment