Press "Enter" to skip to content

नीतीश की राह में दो और पीएम कैंडिडेट, सपा ने अखिलेश तो बसपा ने मायावती का नाम उछाला

लोकसभा चुनाव को अभी दो साल बाकी है पर यूपी-बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज है। सभी दल चुनावी तैयारियां शुरू कर चुके है। वहीं विपक्ष के तौर पीएम पद के लिए मजबूत दावेदार दिख रहे बिहार सीएम नीतीश कुमार का खेल बिगड़ता दिख रहा है। दरअसल, यूपी से प्रधानमंत्री पद के 2 और दावेदार के नाम सामने आ रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव का नाम उछाला है तो बहुजन समाज पार्टी ने मायावती को अच्छा दावेदार बता रही है।

नीतीश की राह में दो और PM कैंडिडेट, सपा ने अखिलेश तो बसपा ने मायावती का नाम उछाला

सपा ने अखिलेश को पीएम पद के लिए उपयुक्त दावेदार बताया 

आपको सपा का राष्ट्रीय सम्मेलन में वरिष्ठ नेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि देश में गैर भाजपा सरकार बने और सपा सबसे बड़ी पार्टी बने और अखिलेश प्रधानमंत्री पद पर आएं तो अखिलेश ने उनकी बातों के संदर्भ में कहा कि उन्होंने इतना बड़ा सपना दिखाया है। हम ऐसा नहीं सोचते कि उस पद पर पहुंचे। हम यह सपना जरूर देखते हैं कि किसी तरह भाजपा सरकार सत्ता से बाहर हो जाए। हाल में सपा सांसद हसन ने अखिलेश को पीएम पद के लिए उपयुक्त दावेदार बताया था। रविदास मेहरोत्रा के अलावा पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने भी यही बात दोहराई।

बसपा चाहती है मायावती हो दावेदार

वहीं बसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मवीर चौधरी ने बयान जारी कर कहा कि यदि मायावती को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जाए तो बसपा तीसरे मोर्चे में शामिल होने के लिए तैयार है। धर्मवीर चौधरी ने इसके पीछे कुछ दलीलें भी दी हैं।  उन्होंने कहा कि इस वक्त विपक्ष में नीतीश कुमार सहित कोई भी नेता मायावती के कद का नहीं है।

पीएम दावेदारों की संख्या बढ़ी

जब गैर भाजपाई दलों में प्रधानमंत्री पद की दावेदारों की संख्या बढ़ती जा रही है। चाहे कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी हों,  जद यू के नीतीश कुमार हों या बसपा की मुखिया मायावती। इनकी पार्टियां अब इस पद के लिए नाम आगे कर रही हैं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर  व पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हालांकि कुछ कहा नहीं है, लेकिन उनकी महत्वकांक्षाएं छिपी नहीं हैं।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *