लालू यादव और नीतीश कुमार ने विपक्ष को एकजुट करने को लेकर सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात की। बिहार भाजपा ने मुलाकात की फोटो नहीं आने से नीतीश और लालू पर तंज कसा है।
बिहार भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद ने ट्वीट किया कि सोनिया गांधी- लालू प्रसाद- नीतीश कुमार के मिलने का फोटो अभी तक नहीं आया है। भाजपा ने तंज कसते हुए लिखा कि लालू जी और नीतीश जी जैसे देश के इतने बड़े दिग्गज नेता हैं उनसे सोनिया जी सिर्फ 15-20 मिनट मिली! कोई गोलमाल तो है। भाजपा ने मीटिंग के होने पर ही संदेह उठाया है।
ड्राइंग रूम में इंतजार करके चले आए लालू नीतीश
भाजपा ने मीटिंग के होने पर ही सवालिया निशान लगाते हुए ये तक कह दिया कि कहीं ऐसा तो नहीं कि लालू और नीतीश सोनिया से मिले भी न हो। हर मौके पर फोटो डालने वाले नीतीश ने इस बार कोई फोटो शेयर क्यों नहीं की।
भाजपा ने ये तक कह दिया कि कुछ तो जनता से छुपाया जा रहा है। पार्टी प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने ट्वीट किया कि अब तो डाउट होता है कि मुलाकात- बात हुआ भी कि नहीं। क्या नीतीश और लालू ड्राइंग रूम में इंतजार करके तो नहीं चले आए।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू यादव आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों को एकझुट करने में लगे हुए हैं। सोनिया गांधी से दोनों नेताओं कि मुलाकात काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही थी लेकिन अब तक इस बाबत कोई खास बात सामने नहीं आयी है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने मुलाकात को ही संदेह के घेरे में कर दिया है और लगातार नीतीश और लालू यादव पर तंज कस रही है।
Be First to Comment