बिहार में नीतीश कुमार की सरकार सूबे की लाखों लड़कियों को जल्द ही बड़ी सौगात देने जा रही है। सरकार ने ग्रेजुएट लड़कियों को 50 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। आकलन किया जा रहा है कि इससे सूबे की लगभग 1.5 लाख स्नातक लड़कियां लाभान्वित होंगी।
दरअसल, इस प्रोत्साहन राशि की घोषणा मुख्यमंत्री पहले भी कई बार कर चुके हैं। शिक्षा विभाग के उच्च शिक्षा निदेशालय ने पोर्टल के जरिए छात्राओं से आवेदन लेने की व्यवस्था की है। पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों के सत्यापन के बाद प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करायी जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने 32 करोड़ 14 लाख रुपये आबंटित कर दिए हैं।
ऐसे करें आवेदन
प्रोत्साहन राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा जाएगा। शिक्षा विभाग के उच्च शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर उपलब्ध पोर्टल के जरिए ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा।
स्नातक उत्तीर्ण करने वाली किस छात्रा ने कब अप्लाई किया और वह आवेदन उसके कालेज से किस तिथि में पहुंचा और कॉलेज ने संबंधित विश्वविद्यालय को कब अनुशंसित किया और फिर उसे संबंधित विश्वविद्यालय ने सप्ताह भर में सत्यापित करके शिक्षा विभाग को भेजा या नहीं, ये सब पोर्टल पर विभाग को जानकारी मिलती रहेगी। ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद छात्राओं को भी यह सुविधा मिलेगी कि वो अपने आवेदन की स्थिति जान सकें।
लंबित पड़े हैं डेढ़ लाख आवेदन
आवेदनों के सत्यापन में देरी होने पर विभाग संबंधित विश्वविद्यालय को रिमाइंड करता रहता है। इसके बावजूद राज्य के विश्वविद्यालयों में करीब डेढ़ लाख छात्राओं के आवेदनों का सत्यापन नहीं हो पाया है जिसके चलते योजना के क्रियान्वयन में देरी हो रही है। उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से भी लंबित आवेदनों के सत्यापन करने हेतु बार-बार कुलपतियों एवं कुलसचिवों को आगाह किया जा रहा है।
Be First to Comment