सूबे में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बाद संक्रामक रोगों और डेंगू का प्रको’प शुरू हो चुका है। इस मौसम में डेंगू, टायफाइड, वायरल फीवर के साथ-साथ कोरोना के कारण भी लोगों को बुखार हो रहा है। फिलहाल डेंगू का प्रकोप इस मौसम में कुछ ज्यादा है।
अगर बुखार दो दिनों से ज्यादा हो तो जांच जरूर करा लेनी चाहिए। तब तक सिर्फ पैरासिटामॉल की दवा ले सकते हैं। डेंगू में अपने से दवा लेना जा’नलेवा हो सकता है। ये सलाह सामान्य मेडिसिन के विशेषज्ञ और पीएमसीएच मेडिसिन विभाग के सह प्रध्यापक डॉ. आरडी सिंह द्वारा दी गई हैं।
जा’नलेवा हो सकता है खुद से इलाज
डॉक्टर ने बताया कि गलत एंटीबायोटिक और दर्द निवारक दवाइयों के इस्तेमाल से प्लेटलेट्स अचानक गिर सकता है और मरीज कई परेशानियों से घिर सकता है। डेंगू में यदि नाक, मसूड़ों अथवा शौच के दौरान खू’न आने लगे, पेट में दर्द हो तो तत्काल अस्पताल में भर्ती हो जाना चाहिए।
डेंगू से बचाव के लिए मच्छरों से बचना जरूरी है। साफ जमे पानी में पनपने वाला इजिप्टी एडीज मच्छर सुबह और शाम के समय ज्यादा काटता है। ऐसे में घरों में मच्छर रोधी क्वायल, रिप्लेंट, स्प्रे के प्रयोग के साथ घरों में मच्छरदानी लगाकर ही सोना चाहिए।
फास्ट फूड से करें परहेज
डॉक्टर ने बताया कि ऐसे मौसम में फास्ट फूड और जंक फूड से पूरी तरह परहेज करना चाहिए। उसमें प्रयुक्त होने वाले रसायन कई गंभीर बीमारियों के कारण बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि नियमित व्यायाम और संतुलित खानपान से बीपी, शुगर, अनिंद्रा, कब्जियत, तनाव, मोटापा जैसी लाइफ स्टाइल जनित बीमारियों से बच सकते हैं।
Be First to Comment