Press "Enter" to skip to content

पुलिसलाइन में भी सुरक्षित नहीं पुलिस वाले, ASI के गले से 3 तोला सोने की चेन लू’टकर फरार हुए बद’माश

जिनपर सुरक्षा की जिम्मेदारी है वे ही सुरक्षित नहीं रहे। पुलिसलाइन पुलिस वालों के लिए सबसे सुरक्षित जगह माना जाता है। वहां सैकड़ों की संख्या में पुलिस पदाधिकारी और जवान रहते हैं। अपरा’धियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे पुलिसलाइन में घुसकर भी आपरा’धिक घ’टनाओं को अंजाम देने लगे हैं।

पुलिसलाइन में भी सुरक्षित नहीं पुलिस वाले,  ASI के गले से 3 तोला सोने की चेन लूटकर फरार हुए बदमाश

सोमवार को ऐसा ही हुआ। सुबह सवा आठ से साढ़े आठ बजे के बीच पुलिसलाइन परिसर में जमादार (ASI) अनिल कुमार सिंह के गले से बाइक सवार ब’दमाश सोने की चेन छी’नकर भाग निकले। घट’ना उनके सरकारी क्वार्टर से महज 50 कदम की दूरी पर घटी। इसको लेकर उन्होंने इशाकचक थाने में केस दर्ज कराया है।

अप’राधी पुलिस की पहुंच से दूर हैं। जमादार का कहना है कि सोने की चेन का वजन लगभग 33 ग्राम था जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये थी। एसपी सिटी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और अप’राधियों की पहचान कर उनकी गिर’फ्तारी की कोशिश जारी है।

जमादार अनिल का कहना है कि वे सुबह अपने क्वार्टर से निकलकर चल रहे थे। तभी दक्षिण की तरफ से यानी इशाकचक थाना वाले मोड़ की तरफ से पुलिसलाइन के अंदर काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार होकर दो लड़के आए और पीछे बैठे बद’माश ने उनके गले से चेन छीन लिया।

चेन छीनने के बाद वे दोनों उत्तरी गेट की तरफ से निकले और कचहरी चौक की तरफ भाग निकले। घटना के बाद जमादार ने हल्लाकर घटना की जानकारी अन्य पुलिस वालों को दी। अपराधियों का पीछा भी किया गया पर वे हाथ नहीं आए। घटना के बाद इशाकचक पुलिस को सूचित किया गया।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *